नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कल यानि शुक्रवार 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस है। इस दिवस का उद्देश्य दुनिया के वन्य जीवों और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। जिसकी शुरुआत थाईलैंड द्वारा दुनिया के जंगली जीवों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मनाने के लिए प्रस्तावित किया गया था। महासभा ने वन्यजीवों के पारिस्थितिक, आनुवांशिक,वैज्ञानिक, सौंदर्य सहित विभिन्न प्रकार से अध्ययन अध्यापन को बढ़ावा देने को प्रेरित किया। आपको बदा दें कि, पहाड़ों, समुद्र, रेगिस्तानों और जंगलों भारत में सब कुछ है। इस वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे पर चलिए जानते हैं भारत की कुछ वाइल्डलाइफ जगहों के बारे में…
सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन
सुंदरबन डेल्टा दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा है जो कि पश्चिम बंगाल में है। ये दुनिया में भारत का सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है और ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ का घर भी है। सुंदरबन एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और भारत का बायोस्फीयर रिज़र्व पार्क है।
गिर नेशनल पार्क
गुजरात में गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों के लिए एशिया की एकमात्र प्राकृतिक रिफ्यूजी जगह है। अफ्रीका के अलावा गिर ही एक ऐसा इलाका है जहां आप शेरों को खुलेआम घूमते हुए देख सकते हैं। आप यहां पूरे देश में सबसे अच्छे जंगल ट्रेल का आनंद ले सकते हैं।
हेमिस नेशनल पार्क, हिम तेंदुओं
लद्दाख़ स्थित हेमिस नेशनल पार्क अपने हिम तेंदुओं के लिए पूरे संसार में फेमस है। ऐसा माना जाता है कि दुनिया के किसी भी प्रोटेक्टेड क्षेत्र के मुकाबले में इन तेंदुओं की डेंसिटी यहां सबसे ज़्यादा है।
ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित काज़ीरंगा
काज़ीरंगा नेशनल पार्क ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित है। इस पार्क में एक सींग वाले गैंडों की आबादी दुनिया में सबसे ज़्यादा है। इसके साथ यहां हाथी और कई सुन्दर पक्षी भी बसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक एक सींग वाले गैंडों को विलुप्त होने से बचाने में काज़ीरंगा का बड़ा योगदान है।
रणथंभौर नेशनल पार्क
राजस्थान, उत्तरी भारत में टाइगर्स के लिए सबसे बड़े और सबसे फेमस नेशनल उद्यानों में से एक है। यह दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में बना हुआ है और जयपुर से लगभग 130 किमी दूर है।