- प्रदीप हत्याकांड का मुख्य शूटर मनीष गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शास्त्रीनगर एल ब्लाक निवासी प्रदीप शर्मा की हत्या के षडयंत्र में पत्नी नीतू शर्मा और शूटर समीर को नौचंदी पुलिस ने जेल भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य शूटर मनीष को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मनीष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि प्रदीप की पत्नी ने डेढ़ लाख में सौदा किया था लेकिन एडवांस में सिर्फ साढ़े तीन हजार रुपये ही दिये थे। विश्वास के आधार पर प्रदीप की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।
शास्त्रीनगर निवासी नीतू शर्मा ने अपने पति से विवाद के चलते उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। उसके दिमाग में यही चल रहा था कि एक बार हत्या हो जाए फिर आगे की जिंदगी रो रोकर नहीं काटनी पड़ेगी लेकिन उसे उम्मीद नहीं थी कि प्रदीप की सांस उखड़ते ही पुलिस उसे शक के आधार पर उठाकर सबकुछ कबूलवा ले लेगी। ऐसा ही कुछ नीतू शर्मा के साथ हुआ।
प्रदीप की हत्या की सुपारी लेने वाले मनीष से जब नीतू ने कहा कि डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे प्रदीप को मारने के लिये तो मनीष ने पूछा कि पैसा कब मिलेगा। इस पर नीतू ने कहा कि पति के मरने के बाद जब संपत्ति उसके नाम हो जाएगी तब उसमें से पैसे दे देंगे। मनीष ने फ्री में मर्डर करने से मना कर दिया था।
उसने एडवांस की पेशगी की थी। नीतू ने पर्स से 3500 रुपये निकाले और मनीष से कहा कि बाकी पैसा बाद में दे देंगे। सिर्फ साढ़े तीन हजार रुपये लेकर मनीष ने प्रदीप को तीन गोलियां मारकर दुनिया से रुखसत कर दिया था। दरअसल, नीतू शर्मा ने अपने ममेरे भाई दीपांशू पुत्र सुनील शर्मा के साथ मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनायी थी।
दीपांशू ने अपने साथी मनीष शर्मा व समीर से सारी बात बताकर उनसे प्रदीप से हटाने की बात की थी। छह दिन पहले समीर व मनीष से डेढ लाख रुपये में प्रदीप को मारने की बात तय हो गयी थीऔर चारों ने मिलकर योजना बनायी कि प्रदीप शर्मा को फैसला करने के झांसे में लेकर घर बुलाया जाये और मौका देखते ही उसकी हत्या कर दी जाये ।
नीतू ने बताया कि उसने प्रदीप से कहा कि वह मेरे दोनों बच्चो पीयूष शर्मा व पीहू शर्मा के नाम 5-5 लाख रुपये एफडी कर देगा तो मैं उसे अपने बच्चों के साथ घर में रख लूंगी । इस सम्बन्ध में प्रदीप से बात की तो वह राजी हो गया और योजना के मुताबिक कल उसे पैसे लेकर सुबह 11 बजे शास्त्रीनगर मकान पर आने के लिए कहा था ।
नीतू ने बताया कि वह घर पर ही मौजूद थी। जब प्रदीप आया तो नीतू ने बहाने से प्रदीप को मंदिर श्राद्ध का दौना रखने भेज दिया तभी मनीष ने गोलियां बरसा कर प्रदीप की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के मनीष के पास से तमंचा बरामद किया है।
क्या मनीष की गिरफ्तारी छुपाई पुलिस ने?
प्रदीप शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवार को शूटर समीर को परतापुर के लाल क्वार्टर क्षेत्र में मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया था। जबकि दूसरे शूटर मनीष को फरार बताया गया था। भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने समीर और मनीष दोनों को एक साथ पकड़ लिया था।
जिस वक्त मनीष को पकड़ा गया उस वक्त परिस्थितियां ऐसी थी कि पुलिस चाह कर भी मुठभेड़ नहीं दिखा सकती थी। ऐसे में मनीष को पुलिस ने रिजर्व में रख लिया। समीर और नीतू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार दर्शा कर जेल भेज दिया।
अब दीपांशु की तलाश
प्रदीप शर्मा हत्याकांड में साजिश रचने वालों में शामिल पत्नी नीतू शर्मा का ममेरा भाई दीपांशु शर्मा पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिशें दी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने प्रदीप हत्याकांड में चार आरोपियों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।