- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरी में गृह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों का आरोप है कि पत्नी उसको प्रताड़ित करती थी। इसी के चलते उसने जान दे दी। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईश्वरपुरी निवासी जितेंद्र मोहन के परिवार वालों का आरोप है कि जितेंद्र काफी समय से पत्नी के प्रताड़ना से परेशान चल रहा था।
इसी के चलते शनिवार को देर रात जितेंद्र ने कमरे में लगे पंखे से कपड़ा बांधकर आत्महत्या कर ली। पंखा और लाइट बंद देखकर परिवार वालों को शक हुआ। मृतक जितेंद्र की बहन का आरोप है कि जितेंद्र की पत्नी के उत्पीड़न से परेशान था। जितेंद्र की पत्नी से अलग रह रही थी। मृतक की बहन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके भाई जितेंद्र की पत्नी से कहासुनी हुई थी।
जिसके बाद से मृतक जितेंद्र गुमसुम रहने लगा देर रात शनिवार को कमरे ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पंखे से लटका देख भाई के शव को परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। बहन का आरोप है कि भाई के साथ कुछ दिन पहले साले दीपक व ससुर रमेश ने पत्नी से विवाद के चलते मारपीट की थी। इसी सदमे को लेकर भाई ने शनिवार को देर रात कमरे को बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो मृतक जितेंद्र पंखे से लटका हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली। शच को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही मृतक की बहन ने थाने पहुंचकर मृतक के ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। उधर ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक ने की आत्महत्या
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के ईश्वर पुरी में ग्रह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों का आरोप है कि पत्नी उसको प्रताड़ित करती थी। इसी के चलते उसने जान दे दी। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्यारोपी बहू दिल्ली से गिरफ्तार
करोड़ों रुपये के मकान के लालच में अपनी सास पर कैरोसिन डालकर जिंदा जलाने वाली बहू को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि यह मुकदमा लिसाड़ी गेट थाने में दर्ज था। दस दिन पहले ही उनके थाने में यह केस ट्रांसफर हुआ है। पुलिस ने छानबीन करके आरोपी बहू को सास की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जमीन के लालच में बहू ने अपनी सास को जिंदा जला दिया था।
बताया गया कि लिसाड़ी गेट के डीके फैक्ट्री के पास फातिमा अपने परिवार के साथ रहती थी। पिछले 3 नवंबर 22 को उसने आरोप लगाते हुए लिसाड़ी गेट थाने में अपने बेटे मौ. फारूख की पत्नी शबनम पर आरोप लगाया कि उसने जमीन हड़पने के लालच में उसके उपर केरोसिन का तेल उड़ेल कर आग लगा दी। दस दिन बाद उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
लिसाड़ी गेट थाने में शबनम के खिलाफ मुकदमें को हत्या में तरमीम किया गया। दस दिन पहले ही इस केस की जांच कोतवाली थाने में पहुंची। कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने वांटेड चल रही शबनम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जमीन के लालच में उसने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया था। वह अब दिल्ली में निवास कर रही थी।
दो स्मैक तस्कर पकड़े, लाखों रुपये की स्मैक बरामद
लिसाड़ीगेट पुलिस ने शनिवार को दो स्मैक तस्कर अरशद और सरफराज को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दावा आरोपी बड़े पैमाने पर स्मैक की तस्कर कर रहे थे। शनिवार को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनो लक्खीपुरा से दबोच लिया है। पुलिस ने उनके पास से स्मैक भी बरामद की है। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कई से स्मैक बेचने की सूचना मिल रही थी।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों को हिरासत में लिया गया है। नशे की साम्रगी भी बरामद हुई है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। देर रात दोनो की निशानदेही पर पुलिस से कई जगह तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि पुलिस ने दो तस्करों का पकड़ा है। दोनो की पूछताछ की जा रही है।