Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

नेपाल से 20 लाख रुपये लेकर टीपी नगर इंस्पेक्टर निकले

  • सरगना बिलकिष्ट को नेपाल पुलिस ने भेजा जेल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नेपाल में चोरों का सरगना बिलकिष्ट से 35 लाख नेपाली रुपये यानि 20 लाख रुपये भारतीय मुद्रा को लेकर टीपी नगर इंस्पेक्टर और बिल्डर प्रदीप गुप्ता नेपाल से चल दिये हैं। वहीं, सरगना बिलकिष्ट को नेपाल की पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं, असली चोर बल बहादुर का पता नहीं चला है। पुलिस अब तक दो लोगों को जेल भेज चुकी है।

20 नवंबर को टीपी नगर थाने के पास कमला नगर में बिल्डर प्रदीप गुप्ता की कोठी में नेपाली नौकर बल बहादुर ने गार्ड मनोज को नशीला पदार्थ देकर लूटपाट की थी। बल बहादुर अपने साथी लालभुल और लक्ष्मण के साथ करोड़ों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया था। नेपाल तक आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस टीम गई। सात दिन बाद खाली हाथ लौट आई थी।

एक सप्ताह पहले एसटीएफ मेरठ और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी लक्ष्मण को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह मुंबई पुलिस की कस्टडी से भाग गया था। वह पुणे में बहनोई के पास रह रहा था। इसके बाद लक्ष्मण को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सरगना सुरेन्द्र कटवाल उर्फ बिलकिष्ट के पास से बीस लाख रुपये मिले हैं और उनको लेने के लिये इंस्पेक्टर टीपी नगर संतशरण सिंह गए हैं। अब इस मामले में 25 हजार के दो इनामी बल बहादुर और लालभूल गिरफ्तार होने से रह गए हैं।

बिजनौर में मिली अकबर बंजारा की नौ करोड़ की संपत्ति

मेरठ: अंतर्राष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा द्वारा अवैध अर्जित संपत्ति के मामले में पुलिस ने बिजनौर में 30 बीघा जमीन को चिन्हित किया है। जिसकी कीमत नौ करोड़ अांकी गई है। पुलिस की जांच में मालूम हुआ कि उसने बिजनौर में भी करोड़ों की जमीन को अवैध धन के माध्यम से अर्जित किया था। एसएसपी ने गैंगस्टर के तहत बिजनौर जमीन की जब्तीकरण की कार्रवाई के आदेश थाना बहसूमा पुलिस को दिए हंै।

बहसूमा के गोतस्कर अकबर बंजारा द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच बहसूमा पुलिस काफी समय से कर रही है। पुलिस ने उसके द्वारा अवैध अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति को शहर और देहात क्षेत्र में जब्त किया था। बताया जाता है कि उसने तीन सौ करोड़ की संपत्ति गोतस्करी के माध्यम से अर्जित की और जिले व गैर जिले में खरीदकर अपने भाइयों और रिश्तेदारों के नाम से कराई थी।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उसने बिजनौर में भी तीस बीघा जमीन का बैनामा कराया था। जिसकी कीमत नौ करोड़ से अधिक आंकी गई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अकबर बंजारा की आसाम में मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। लेकिन पुलिस उसके अपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी में लगी है।

उसने लिसाड़ी गेट, शास्त्रीनगर, बहसूमा, फ लावदा में करोड़ों रुपये की कीमत की जमीन व मकान खरीदे। पुलिस ने करोड़ों की संपत्त्ति पर जब्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी है। एसएसपी ने बहसूमा पुलिस को बंजारा की बिजनौर की नौ करोड़ की संपत्ति को जब्ती करने के आदेश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, तीसरा सेशन भारत ने किया अपने नाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट...

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में रार, सीएम आतिशी ने दी 24 घंटे की अल्टीमेटम

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को...

एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद ने किया स्कूल का नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के...

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...

सिनौली-तिलवाड़ा में वर्चुअल म्यूजियम बनाने की सांसद ने मांग की

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक को सांसद...
spot_imgspot_img