Friday, December 13, 2024
- Advertisement -

ग्रामीण ने फांसी लगाकर दी जान

  • बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से था परेशान
  • पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए पहुंचाया

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के खडौली गांव में गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। शव को पंखे से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों के अनुसार गांव के ही एक परिवार ने युवक के बेटे पर लगभग 12 दिन पूर्व जानलेवा हमला व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पिता परेशान चल रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए पहुंचा दिया।

हाइवे स्थित खड़ौली गांव निवासी लगभग 48 वर्षीय अमरपाल पुत्र लाल सिंह गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे। युवक मजदूरी का काम करते थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार रात खाना खाने के बाद अमरपाल अपने कमरे में चले गए थे। कुछ देर बाद परिजनों ने व्यक्ति को आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने जंगले से झांककर देखा तो व्यक्ति का शव पंखे से लटका हुआ था।

शव को पंखे से लटका देख परिजनों की चीख निकल गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा। परिजनों के अनुसार युवक के बेटे राजू पर गांव के ही एक परिवार ने लगभग 12 दिन पूर्व जानलेवा हमले व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसमें पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही व्यक्ति परेशान चल रहा था। कंकरखेड़ा कार्यवाहक थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया गया है। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर आ गई कार्रवाई की जाएगी।

कार की टक्कर से मासूम की मौत

लावड़: कस्बे के क्षेत्र ग्राम खरदौनी में सड़क पार कर रही एक आठ वर्षीय बच्ची को अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौत हो गई। गांव निवासी अज्जो पुत्री जाहिद निवासी दभेड़ी जनपद मुजफ्फरनगर लगभग एक सप्ताह पहले गांव खरदौनी में अपने मामा राशिद के घर आई थी। गुरुवार की शाम को लगभग तीन बजे वो घर के बाहर खेल रही थी खेलते हुए वो सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी

तभी मसूरी की तरफ से एक सफेद रंग की अज्ञात क्रेटा कार तेज रफ्तार से आई और बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बच्ची पास में खड़ी एक बाइक में जाकर लगी और रोड पर गिर गई। जिससे बच्ची के कान और मुंह से खून बहने लगा। मौका पाकर कार सवार कार लेकर लावड़ की तरफ फरार हो गया। मौके पर पहुंचे बच्ची के मामा राशिद घायल बच्ची को मेरठ सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बच्ची के परिजनों ने कार्रवाई करने से मना करते हुए पीएम कराने को भी मना कर दिया और बच्ची को खरदौनी गांव ले आए। जहां से उसके परिजनों ने उसे दभेड़ी ले जाने की बात कही।

बताया जाता है की अज्जो की बड़ी बहन 10 वर्षीय भोली की भी दो साल पहले छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी। सूचना पर लावड़ चौकी इंचार्ज रविंद्र मलिक मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन कार के नंबर की पहचान नहीं हो पाई।

ड्यूटी करके घर जा रहे सिटी बस परिचालक की हादसे में मौत

मेरठ: मेरठ सिटी बस सेवा के अंतर्गत ड्यूटी करके अपने घर जा रहे संविदा परिचालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुढ़ाना क्षेत्र के ग्राम अटाली निवासी धीरज शर्मा संविदा पर परिचालक के पद पर सिटी बस सेवा में सेवारत था। बताया गया कि बुधवार देर शाम बस को सोहराब गेट स्थित स्टेशन पर खड़ा करके वह शामली की ओर जाने वाली बस से अपने गांव के लिए चला था।

बताया गया कि वह सड़क से अपने गांव आने-जाने के लिए बाइक का प्रयोग करता था, जिसे अटाली के निकट एक स्थान पर खड़ा कर दिया करता था। मेरठ मुख्यालय पर मिली सूचना के अनुसार सड़क से अपने गांव जाते समय किसी वाहन की चपेट में आकर वह हादसे का शिकार हो गया।

उसे रात्रि में मेरठ स्थित एक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। इधर सिटी बस स्टेशन और रोडवेज कर्मचारियों में धीरज शर्मा की मौत को लेकर शोक की लहर छाई रही।

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई युवक की मौत

हस्तिनापुर: मामला क्षेत्र के गांव गणेशपुर के समीप मेरठ-पौड़ी मार्ग का है। जहां पर एक युवक की तीव्र गति से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

मवाना थाना क्षेत्र के गांव निलोहा निवासी 25 वर्षीय सोनू चौधरी बृहस्पतिवार सुबह किसी काम से हस्तिनापुर आया था और वह वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह गणेशपुर गांव के समीप पहुंचा तो उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सोनू की मौत की खबर पुलिस ने उसके परिजनों को दी।

जैसे ही परिवार के लोगों को सोनू की मौत की खबर मिली तो परिवार में छाई खुशियां मातम में बदल गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोनू की 25 दिसंबर को शादी होनी थी। जिसकी तैयारी घर में चल रही थी। सभी लोग काफी उत्साहित थे। सोनू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

सोनू की बड़ी बहन है। जिसकी शादी हो चुकी है। सोनू की मौत से परिवार के लोग पूरी तरह टूट गए हैं और गांव में भी मातम छाया हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मां सविता सविता और पिता किरण पाल का रो-रोकर बुरा हाल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img