Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

खुले में रखा ट्रांसफार्मर बन रहा हादसे का सबब

  • जिम्मेदारों की लापरवाही की अनदेखी के कारण हमेशा बना रहता भय

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: जमीन पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे का सबब बन सकते हैं। बिजली विभाग ने सुरक्षा को लेकर ट्रांसफार्मर के चारों ओर कोई घेरा भी नहीं बनाया है। जिससे किसी भी समय मवेशी व नगरवासी करंट की चपेट में आ सकते हैं। इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी संजीदा नहीं है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नगर के शिव चौक बाबा जहारवीर माढ़ी मंदिर के समीप खुले में रखा ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा की मंदिर माढ़ी पर निशान चढ़ाकर परिवार में सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

बाबा जहारवीर माढ़ी के समीप रास्ते पर कई माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खुले में रखा हुआ है। जो हादसों को दावत दे रहा है। मेले के आयोजन की तैयारियां चल रही है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर से हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे में कई जगह तो ऐसी है

29 20

जहां विभाग ने बिना बैरिकेडिंग कर ट्रांसफार्मर जमीन पर ही रखे हैं, जिससे कई बार इनकी चपेट में आकर मवेशी तक मौत के मुंह में जा चुके हैं। ऐसे ही हालात कस्बे में नगर के शिव चौक बाबा जहारवीर माढ़ी मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर से भी हैं। यहां पर विद्युत विभाग ने बिना बैरिकेडिंग खुले में ही ट्रांसफार्मर रखकर आपूर्ति चालू कर रखी है। जिससे कभी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इन लोगों ने ट्रांसफार्मर के चारों ओर बैरिकेडिग लगाने की मांग की है।

ट्रांसर्फामर में फाल्ट होने से बन जाता है भय

ट्रांसफार्मरों में आए दिन तकनीकी समस्या के चलते फाल्ट होते रहते हैं। ट्रांसफार्मर के आसपास खुले में तार भी रहते हैं। ऐसी दशा में पल-पल हादसों का अंदेशा बना रहता है। नगर को रोशन के लिए लगाए गए विद्युत ट्रांसफार्मर किसी भी दिन हादसों के सबब बन सकते हैं, लेकिन जिम्मेदार विद्युत विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।

विभाग कर रहा अनदेखी

नगर के शिव चौक बाबा जहारवीर माढ़ी मंदिर के समीप व ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े विद्युत उपकेंद्र से गांव में खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। ज्यादातर ट्रांसफार्मर पर बिना सुरक्षा घेरे के जमीन पर ट्रांसफार्मर रखा गया है। ट्रांसफार्मर से निकले हुए तार जमीन से बेहद नजदीक है। जिससे कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी भी पड़ सकती है।

शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार

कई बार नगर वासियों की शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर के आसपास घेरा नहीं बनाया गया। उसके साथ ही ट्रांसफार्मर को किसी दूसरी जगह स्थानांतरित भी नहीं किया गया। लगभग सभी ट्रांसफार्मर ऐसी स्थिति में पाए गए। बिजली विभाग की लापरवाही से नगर वासियों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। समय रहते अधिकारियों द्वारा अगर संज्ञान नहीं लिया गया तो बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इस संबंध में एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। मेले के शुभांरभ से पहले ही ट्रांसफार्मर की चारों ओर से बैरिकेडिंग करा दी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img