Saturday, December 21, 2024
- Advertisement -

ट्रांसपोर्टर के बेटे का अपहरण

  • 50 लाख की मांगी फिरौती पिता के मोबाइल पर बेटे के मोबाइल से मैसेज आया
  • पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध, एसएसपी मौके पर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौचंदी थानांतर्गत शास्त्रीनगर में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर का कक्षा नौवीं में पढ़ने वाला बेटा रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। पिता के मोबाइल पर जब 50 लाख रुपये की फिरौती देने का मैसेज आया तो परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने नौचंदी थाने में अपहरण को लेकर तहरीर दी है।

संगीन वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं, एसपी सिटी का कहना है कि घर में मिले फिरौती के लिये जिस कागज का प्रयोग किया गया था उसका पैड आलमारी में रखा मिला है। बच्चा कहीं घर से चला गया है।

12 1

शास्त्रीनगर के सेक्टर-12 में रहने वाले आसिफ का हापुड़ में ट्रांसपोर्ट का काम है। घर में उनकी पत्नी बेटा आरिफ, बेटियां आइसा और इनाया है। सोमवार को आसिफ अपनी पत्नी के साथ किठौर थाना क्षेत्र के रार्धना गए हुए थे।

दोपहर एक बजे के करीब उसका राधा गोविंद पब्लिक स्कूल का नौवीं में पढ़ने वाला बेटा आरिफ और बेटा आइसा पढ़ाई कर रही थी। तभी आइसा मकान के ऊपरी हिस्से में चली गई। तभी रार्धना में उसके पिता आसिफ के मोबाइल पर मैसेज आया कि अगर अपने बेटे को सुरक्षित चाहते हो तो 50 लाख का इंतजाम कर लो।

जैसे ही पिता ने मैसेज देखा तो उसने अपने घर फोन करके कहा कि बेटा घर का दरवाजा बंद कर लो। बेटी पापा से बात करके नीचे आई तो देखा भाई गायब था। पास में ही कालीन पर कागज पड़ा हुआ था। उसमें भी 50 लाख रुपये देने की बात की गई थी।

बेटे के अपहरण की बात पता चलते ही आसिफ और उसकी पत्नी भागकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और एएसपी सूरज राय आदि मौके पर पहुंचे और परिजनों से अकेले में बात की।

वहीं नौचंदी पुलिस ने आसपास के लोगों से बात की और जानना चाहा कि क्या कोई संदिग्ध लोग मकान के आसपास दिखे थे। पुलिस ने दोनों बेटियों से भी बात की। आइसा ने बताया कि वो घर के ऊपर वाले हिस्से में थी और उसे यह नहीं पता कि घर में कौन आया था।

बाद में जब पुलिस ने घर में जांच करवाया तो एक आलमारी में एक पैड मिला। इसी पैड के एक कागज में फिरौती की बात लिखी थी। घटना के 10 घंटे बाद तक पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज नहीं किया था। वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिये है।

कई थानों की फोर्स आरिफ की तलाश में लगाई गई है। वहीं, एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। बच्चे को ढूंढने के हर संंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

मां का हाल बेहाल

आरिफ के अपहरण की सूचना मिलते ही आसिफ और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मां को आसपास के लोगों के अलावा मौके पर तमाम रिश्तेदारों ने सांत्वना दी। पुलिस ने मां से भी बात की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

कई सवाल

  • बेटे के मोबाइल से पापा को मैसेज गया, जबकि मोबाइल घर पर बेटी के पास था
  • पहली मंजिल में बैठी बेटी को घर में किसी के आने की आहट क्यों नहीं हुई
  • अपहरणकर्ताओं को भीड़भाड़ वाले सेक्टर-12 से ले गए और किसी ने देखा नहीं
  • पड़ोसियों ने भी पुलिस को कोई क्लू नहीं दिया
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kharmas 2024: खरमास में भूलकर भी न करें ये कार्य, जानिए इस माह का अर्थ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Robin Uthappa: पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी,ये है आरोप

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Virat Kohli Bar: विराट कोहली का बंगलुरू​ स्थित बार को बीबीएमपी का नोटिस, ये है आरोप

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान...
spot_imgspot_img