Tuesday, March 21, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआज से राजधानी एक्सप्रेस में कीजिए लखनऊ का सफर

आज से राजधानी एक्सप्रेस में कीजिए लखनऊ का सफर

- Advertisement -
  • बड़ौत-बागपत से चलकर शाम 7-40 बजे सोहराब गेट से लखनऊ के लिए करेगी प्रस्थान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से हर रीजन से राजधानी एक्सप्रेस बसों के संचालन की कड़ी में शुक्रवार को मेरठ रीजन की बस का शुभारंभ किया जाएगा। जिसको बड़ौत डिपो से राज्यमंत्री केपी मलिक और बागपत विधायक योगेश धामा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मेरठ रीजन की राजधानी एक्सप्रेस बस के शुभारंभ का आयोजन बड़ौत डिपो में दोपहर बाद दो बजे किया जाएगा।

बस संचालन के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार प्रतिदिन बस बागपत मुख्यालय से शाम 5-30 बजे चलेगी। यह बस देर शाम लगभग 7-15 बजे मेरठ के सोहराब गेट डिपो पहुंचेगी। जहां से 7-40 बजे वाया बरेली, शाहजहांपुर होते हुए करीब 12 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। मेरठ परिक्षेत्र के आरएम केके शर्मा ने बताया कि बड़ौत से वाया बागपत होकर प्रदेश की राजधानी के लिए चलने वाली यह राजधानी एक्सप्रेस मेरठ से चलकर सभी बाइपास कवर करते हुए बरेली और शाहजहापुर में रुकेगी।

इसी तरह बस लखनऊ से शाम सात बजे चलकर 12 घंटे में सुबह सात बजे बड़ौत-बागपत पहुंचेगी। बड़ौत डिपो के स्टेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह मान ने बताया कि बड़ौत डिपो में दोपहर बाद दो बजे होने वाले बस के शुभारंभ समारोह में राज्यमंत्री केपी मलिक, विधायक योगेश धामा समेत विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

राजधानी एक्सप्रेस का किराया

  • बागपत से लखनऊ 846 रुपये
  • मेरठ सोहराब गेट से लखनऊ 771 रुपये
  • मेरठ सोहराब गेट से बरेली 390 रुपये
  • मेरठ सोहराब गेट से शाहजहांपुर 508 रुपये

इस बार होेली पर बसों के सुचारू संचालन के लिए तमाम व्यवस्था पहले से ही कर ली गई थी। जिसमें बीते वर्षों के दौरान होली के पर्व पर आने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर संचालन की तैयारी की गई थी। अब तक बीते एक सप्ताह के दौरान अपेक्षा के अनुरूप यात्री नहीं आ सके हैं।

इसका एक कारण स्थानीय मार्गों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाना भी कहा जा सकता है। अभी अगले तीन दिनों की स्थिति और 12 दिनों में होने वाली कुल आय के आधार पर ही आगे कुछ कहा जा सकेगा। -केके शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, उप्र परिवहन निगम, मेरठ परिक्षेत्र

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments