Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

मेरठ महानगर में एक से तीन बजे के बीच मतदान में जबरदस्त उछाल

  • भरी दोपहरी के दो घंटे में 14 प्रतिशत की वृद्धि, 25.63 से 39.42 प्रतिशत पहुंचा मतदान

  • किठौर में सबसे ज्यादा 58.83 प्रतिशत के रिकार्ड तक डाले गए वोट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक ओर दोपहर के समय लोग मतदान के लिए घरों से निकलने में परहेज करते रहे, वहीं मेरठ महानगर में एक से तीन बजे के बीच 14 प्रतिशत मतदान वृद्धि दर्ज की गई। यानी इस अवधि में कुल मतदान प्रतिशत 39.42 तक पहुंच गया।

हालांकि मेरठ नगर निगम क्षेत्र में सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के छह घंटे बीतने के बाद केवल 25.63 प्रतिशत मतदाता ही अपने वोट डाल पाए थे। इसके बाद एकाएक बहुत तेजी से मतदान दर्ज किया गया और तीन बजे तक महानगर में मतदान का आंकड़ा 39.42 प्रतिशत तक पहुंच गया।

नगर पंचायत किठौर में सबसे ज्यादा 58.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। मेरठ जनपद की सभी निकायों का तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 41.49 प्रतिशत रहा है।

मेरठ जनपद में एक नगर निगम दो नगर पालिका और तेरा नगर पंचायतों के कुल 332 पदों के लिए 1704 उम्मीदवार मैदान में रहे जिनके लिए 16 लाख 10 हजार 871 मतदाताओं को अपने वोट डालने हैं। हालांकि इनमें से 55 से कुछ अधिक प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मेरठ नगर निगम की अगर बात की जाए तो यहां 90 वार्ड में पार्षदों के लिए 87 पदों पर मतदान हो रहा है। महानगर में महापौर पद के लिए सभी 90 वार्डों में मतदान हो रहा है। महानगर में कुल मतदाता 12 लाख 57 हजार 872 है। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 663400 और महिला मतदाताओं की संख्या 59447 हैं।

सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया के पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक एक लाख 23 हजार 271 यानी 9.8 प्रतिशत और 11 बजे तक दो लाख सात हजार 436 यानी 16.49 प्रतिशत मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जबकि दोपहर एक बजे तक यानी मतदान के पहले 6 घंटों में केवल 25.63 मतदाता ही वोट डाल पाए थे। जबकि एक से तीन बजे के बीच बहुत तेजी से मतदान हुआ, इस बीच 14 प्रतिशत वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करके कुल प्रतिशत को 39.42 तक ले गए।

सरधना नगर पालिका में पहले दो घंटे में 9.73 और 11 बजे तक 22.22 प्रतिशत मत डाले जा चुके थे। जबकि दोपहर एक बजे तक यानी पहले छह घंटे में मतदान का प्रतिशत 34.38 प्रतिशत, तीन बजे तक 45.23 तक मतदान हो चुका था। मवाना में पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे 12.16 प्रतिशत 11 बजे तक 25.93 और दोपहर बाद एक बजे तक 34.38 प्रतिशत, तीन बजे तक 42.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं नगर पंचायतों में हुए मतदान पर नजर डाली जाए तो तीन बजे तक करनावल में 52.35 परीक्षितगढ़ में 52.44 लावड़ में 47.48 हस्तिनापुर में 50.66 सिवालखास में 55.89 बहसूमा में 48.26 खरखौदा में 57.05 दौराला में 46.79 फलावदा में 50.69 किठौर में 58.83 शाहजहांपुर में 46.19 हर्रा में 56.79 खिवाई में 50.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img