जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: थाना चांदीनगर क्षेत्र में गांव सरफाबाद के निकट एक्सप्रेसवे पर शनिवार को सुबह गांव सरफाबाद के निकट धान की मशीन में पीछे से तेज गति आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंजाब के जनपद फतेहगढ़ के गांव खेड़ी मुल्लेपुर कलां निवासी अवतार सिंह शनिवार को अपने दो अन्य साथियों हैप्पी व हंसराज के साथ ईपीई से धान की मशीन लेकर गाजियाबद जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे जब वह थाना चांदीनगर क्षेत्र के गांव सरफाबाद के निकट पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने मशीन में टक्कर मार दी। जिससे मशीन पर बैठे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर एक्सप्रेसवे कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने अवतार सिंह को मृत घोषित कर दिया। उसके दोनो साथियों की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना मिलने पर थाना चांदीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली और मशीन को एक्सप्रेसवे से हटाकर किनारे पर खड़ी की ताकि मार्ग अवरूद्ध न सके। सड़क पर धान की मशीन पलटी देख मौके पर भीड़ जमा हो गई।