Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

Tulsi Kumar: शूटिंग के दौरान तुलसी कुमार हुईं घायल, अपनी हेल्थ को लेकर सिंगर ने दिया अपडेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में खबर मिली है कि, सिंगर तुलसी कुमार शूटिंग के दौरान लकड़ी की दीवार गिरने से घायल हो गईं हैं। यह घटना कैमरे में हो गई, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, तुलसी अपनी आने वाली संगीत वीडियो की शूटिंग कर रही ​थी। इस दौरान सिंगर वीडियो में ऑफ-व्हाइट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। वह शॉट के लिए तैयार होती हैं, लेकिन अचानक पीछे से लकड़ी की दीवार जैसा एक बड़ा सा प्रॉप उनके ऊपर गिर जाता है।

प्रॉप गिरने से हुईं घायल

प्रॉप को गिरता देख सेट पर मौजूद लोग चीखने लगते हैं और गायिका भागने की कोशिश करती हैं। कुछ क्रू मेंबर भी तुलसी को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वह घायल हो गईं। इस हादसे के बाद तुलसी रोती हुईं नजर आईं। फैंस भी सिंगर की इस वीडियो पर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तुलसी को बहुत तेज चोट लगी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अच्छा हुआ कि पहले हट गईं नहीं तो हादसा गंभीर हो जाता।’ एक और यूजर ने लिखा,’उम्मीद है कि तुलसी अब ठीक हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अपनी हेल्थ को ​तुलसी ने दिया अपडेट

तुलसी ने कहा, “मैं इस समय चंडीगढ़ में अपने गीत ‘दिल कुछ होर नहीं मंगदा’ की शूटिंग कर रही हूं। मुझे एक छोटी सी दुर्घटना के साथ एक कुछ चुनौती का सामना करना पड़ा, जिससे मेरे हाथ में चोट लग गई। चिंताओं के बावजूद, खासकर क्योंकि यह एक डांस सॉन्ग है,। मैं अपनी प्रोडक्शन टीम से मिले समर्थन के लिए आभारी हूं। भगवान की कृपा से, मेरे हाथ ठीक है और मुझे उम्मीद है कि हम बिना किसी बाधा के शूटिंग पूरी कर लेंगे।”

इन गानों को दी आवाज

बता दें कि तुलसी टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार की बहन हैं। उन्होंने 2006 में फिल्म ‘चुप चुप के’ के गाने ‘मौसम है बड़ा कातिल’ से अपनी सिंगिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने हमको दीवाना कर गए, मिले हो तुम, लव मेरा हिट हिट, पसूरी नू, पानियों सा, वजह तुम हो, दिल के पास जैसे गाने भी गाए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जुताई और खेती के लिए उपयुक्त टिलर

कृषकों को कृषि संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यों को...

भंडारण करते वक्त अनाज में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम

फसल की कटाई के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य फसल...
spot_imgspot_img