- औजार, गैस कटर, डीवीआर, दो लाख कैश बरामद, बदमाशों ने नोएडा के सर्राफ को बेचा था चोरी का माल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सुरंग बनाकर ज्वेलरी की दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर सुरंग बनाने के तमाम औजार सहित दो लाख कैश पौने दो किलो चांदी व गैस कटर ,डीवीआर बरामद की है। जबकि पुलिस चोरी का मॉल खरीदने वाले चौथे आरोपी सराफ की तलाश में जुटी है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दो मार्च की रात में नौचंदी थाना क्षेत्र गढ़ रोड स्थित गांधी नगर में प्रिया ज्वेलर्स के यहां सुरंग बनाकर चोरी करने का प्रयास किया गया था। बदमाश सुरंग बनाते वक्त रास्ता भटककर बराबर में क्लीनिक में प्रवेश कर गए थे। जहां क्लीनिक के पीछे एक परिवार के जाग होने पर बदमाश मौके पर गैस सिलेंडर व सुरंग बनाने के औजार छोड़कर फरार हो गए थे।
वहीं 25 मार्च को फिर इन्हीं बदमाशों ने गढ़ रोड पर प्रिया ज्वेलर्स से चंद दुकानें छोड़कर न्यू अम्बिका ज्वेलर्स के यहां सुरंग खोदकर 13 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी किये थे। बदमाशों ने शॉप में बनी तिजोरी को भी गैस कटर से काटने का प्रयास किया था। लेकिन गैस की पाइप खराब होने पर वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये थे।
एसएसपी ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम और एसओजी की स्पेशल टीम गठित कर 35 पुलिसकर्मियों को लगाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और उसी पर लाइन पर पीछा करते हुए बुलन्दशहर के तीन शातिर बदमाशों यामीन पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर, सबील पुत्र दीवान खां निवासी वैर बादशाहपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर, अमित उर्फ डैनी पुत्र ओमकार उर्फ ओमकुमार निवासी फतेहपुर मकरन्दपुर
थाना ककोड जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने सुरंग बनाने के औजार सहित डीवीआर बरामद की है। वहीं बदमाशों से सोने चांदी के जेवरात खरीदने वाला सराफ ललित गोयल पुत्र ओमप्रकाश गोयल निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।
ये हुआ बरामद
- 3 सिल्ली सफेद धातु, एक किलो 800 ग्राम
- 2 लाख रुपया
- एक गैस कटर पाइप सहित
- एक ग्राइंडर व 3ब्लेड
- एक सब्बल लोहा, एक हथौड़ा, एक जैक, एक नुकीला टाइराड लोहा, एक लकड़ी का गुटका, 2 खुरपी,
- एक डीवीआर सीपी प्लस, एक डिवाइस सीसीटीवी पावर सप्लाई सीपी प्लस
- बाक्स वाईफाई ए एस 111 इपोन 1
- 2 गैस सिलेंडर रंग काला
आईजी ने की सर्विलांस टीम को 50 हजार इनाम की घोषणा
आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा ने नौचंदी क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के सुरंग गैंग के खुलासे पर सर्विलांस टीम को बधाई देते हुए 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सर्विलांस टीम प्रभारी योगेन्द्र कुमार, हेड क ांस्टेबल शहनवाज राणा, हेड क ांस्टेबल नरेन्द्र नागर, हेड क ांस्टेबल अमित कुमार, अवतार सिंह, संतरपाल सिंह, विकास चौधरी, अरविन्द, मनवीर सिंह, सोनू कुमार, राहुल कुमार का खुलासे में विशेष योगदान रहा।