जनवाणी संवाददाता |
कांधला: थाना क्षेत्र के गांव नानुपुरी स्थित मदन की टयूवैल से दो दिन पूर्व लाखों रूपये के कृषि यंत्रों को चोरी कर लिया गया था। जिस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर चोरों संजीव पुत्र सूरजभान व आदेश पुत्र सुभगाष निवासीगण गांव सूजती, थाना बडौत, जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया।
जिनके कब्जे से चोरी किए गए दो कृषि यंत्र टीलर, लेजर बरामद किए गए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त महेन्द्र मिनी ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार दोनों चोरों को चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1