- लुटेरों में एक कैराना कोतवाली का टॉप-10 बदमाश
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पुराना बाईपास के समीप करीब 10 दिन पूर्व एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से दो बदमाशों द्वारा 30 हजार रुपये की नकदी लूटने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 3500 रुपये की नगदी और घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचे एवं कारतूस बरामद किए हैं।
गत 28 जनवरी को पुराना बाईपास पर स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अमित कुमार से दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर 30 हजार रुपये की नगदी लूट ली थी। पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र पर कार्यरत कमीशन एजेंट की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने लूट का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस व सर्विलांस टीम को निर्देश दे दिए थे।
रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भूरा चुंगी से एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट में संलिप्त दो लुटेरों साबिर निवासी इस्सोपुर खुरगान व जिशान उर्फ प्रभु निवासी ग्राम इस्लामनगर, थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 3 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए रुपयों में से 3500 रुपये भी बरामद किए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल झिंझाना थाना क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।
कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि साबित कैराना थाने का टॉप 10 एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। आरोपी के विरुद्ध जनपद शामली के अलावा सहारनपुर में भी लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट एवं अवैध हथियार रखने सहित आदि करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।