- परिजनों में कोहराम, सरधना में बुखार लगातार बरपा रहा कहर, स्वास्थ्य विभाग मौन
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: नगर में बुखार से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। कई मौत होने के बाद भी अभी भी सरधना में बुखार और डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। इसको लेकर बुधवार को भी दो युवकों की बुखार के कारण मौत हो गई। गांव मंढियाई निवासी सुल्तान उर्फ कालू के पुत्र जीशान (9) को पिछले तीन दिन से बुखार चल रहा था। पहले गांव में ही चिकित्सक से उसका इलाज कराया।
हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल भर्ती कराया। वहीं, मंगलवार देर रात जीशान की बुखार के चलते मौत हो गई। गमगीन माहौल में बुधवार की सुबह गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बुखार से मौत के बाद बच्चे को सुपुर्द-ए-खाक करके लौटने के बाद ही गांव के ही अय्यूब के छह वर्षीय पुत्र शादान की मौत हो गई। बुखार से लगातार दो बच्चों की मौत की सूचना से गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि शादान को भी कई दिन से बुखार चल रहा था। हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे मेडिकल में भर्ती करा दिया। जहां बुधवार दोपहर उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। एक ही दिन में जानलेवा बुखार से दो मौत से गांव में दहशत बनी हुई है। जबकि इनके अलावा गांव में दर्जनों बुखार से पीड़ित हैं।
सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम का कहना है कि मंढियाई में बुखार से बच्चों की मौत की जानकारी नहीं है। जानकारी करते हुए बृहस्पतिवार को टीम भेजकर जांच कराते हुए शिविर लगाया जाएगा। फिलहाल जहां सरधना में बुखार ने कोहराम मचा रखा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग अभी भी इस मामले में लापरवाही बरत रहा है।