जनवाणी संवाददाता |
दाहा : दोघट थाना क्षेत्र के गैडबरा गांव के जंगल में बिजली के टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तारों को जोड़ रहे दो संविदा कर्मी तेजेन्द्र पुत्र चरण सिंह निवासी धनौरा टीकरी तथा प्रवेन्द्र पुत्र सत्यवीर निवासी गैडबरा की मौत हो गई। किसान लल्लू पुत्र बलजीत के खेत में ह्ईटेंशन बिजली का तार टूट गया था। गैडबरा गांव के नलकूप नहीं चल पा रहे थे। किसानों गैडबरा बिजलीघर पर सूचना दी। वहां से तेजेन्द्र व प्रवेन्द्र क्वीजली बंद कराकर तार जोड़ने गए थे। जब वह तार जोड़ने लगे तो तभी बिजली आपूर्ति चालू हो गई। दोनों करंट से आग का गोला बन गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व ऊर्जा निगम के अधिकारी पहुंचे। परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।