Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliदो दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण प्रारंभ

दो दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण प्रारंभ

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने के लिए शहर के वीवी इंटर कॉलेज में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह की निगरानी में प्रथम चरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रभारी अधिकारी कार्मिक अधिकारी शंभूनाथ तिवारी तथा डॉक्टर अमित कुमार मलिक द्वारा दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक सत्र में 200 कार्मिकों को आईटीआई के मास्टर ट्रेनर द्वारा मत पेटी का प्रशिक्षण दिया गया।

25 20

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्मिकों को दी जाने वाली दवाइयों के बारे में बताया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान द्वारा पोस्टल बैलट के बारे में बताया गया।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक और प्रशिक्षण शंभूनाथ तिवारी मुख्य विकास अधिकारी को प्रशिक्षण में सहयोग देने के लिए डाक्टर अजय बाबू शर्मा एवं डॉ अमित मलिक भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments