Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorलॉकडाउन के उल्लंघन पर दो दर्जन लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन के उल्लंघन पर दो दर्जन लोग गिरफ्तार

- Advertisement -
  • बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों को लिया हिरासत में लेकर हिदायत देकर छोड़ा

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा: विकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मॉक्स न पहनने में चालान करते हुए आगे से ऐसी गलती न करने की हिदायत देते हुए सभी को छोड़ा। कोरोना वायरस को लेकर पुलिस ने नगर भर में गश्त कर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की।

शनिवार को पहले वीकेंड लॉकडाउन के अंतर्गत स्योहारा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार गौड़ के निर्देशन में एसआई दिनेश कुमार, एसआई सलीम मलिक सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने नगर भर में गश्त कर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को बिना माक्स और बिना किसी कारण के सड़क पर घूमता हुआ पाए जाने पर हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। इस दौरान बिना किसी कारण घर से बाहर घूम रहे लोगों को माक्स ना होने पर पुलिस हिरासत में लेने के बाद जुर्माना वसूल कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने परिवार और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घरों के अंदर रहना होगा। जिससे हम इस बीमारी से बच सकें। इस दौरान पुलिस द्वारा 40 लोगों का बिना माक्स के होने पर चालान काटा गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments