- पुलिस ने घायलों को अस्पताल तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: नहटौर फुलसंदा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं धामपुर मार्ग पर किसी अज्ञात गाडी की टक्कर में एक महिला व उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धामपुर थाना क्षेत्र के गांव बक्शनपुर निवासी पाल सिंह पुत्र चिरंजी लाल गुरुवार की रात्रि देर होने के कारण सवारी न मिलने पर गांव फुलसंदा से पैदल अपनी रिश्तेदारी में गांव खेड़ीजट जा रहा था।
बताया जाता है कि नहटौर फुलसंदा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास मिले पेपर के आधार पर शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
उधर दूसरी घटना धामपुर मार्ग पर गुरुवार की रात मुरादाबाद जनपद के कांठ निवासी खालिद पुत्र जमील अहमद नहटौर के मोहल्ला तीरगरान स्थित अपनी ससुराल से पत्नी नगमा परवीन और दो बच्ची इनाया व नमरा के साथ कार से अपने घर लौट रहे थे।
जब वह धामपुर मार्ग पर ग्राम कश्मीरी से पहले पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे तो एक अज्ञात गाडी से उनकी टक्कर हो गई। खालिद की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में घुस गई और पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में मौजूद सवारियों की चीख पुकार सुन राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला। जिसमें नगमा परवीन व उसकी दो वर्षीय पुत्री इनाया घायल हो गई। जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया।