- लिलौन में नहर पटरी के पास से बरामद कराई गई बाइक
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शामली कोतवाली में एएसपी ओपी सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसओजी टीम और शामली सदर कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पूर्वी यमुना नहर पटरी से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने अपने नाम अजय सिंह पुत्र बबलू कश्यप निवासी मालेंडी और जोगेंद्र पुत्र बाबूराम बावरिया निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना बताए हैं। बदमाशों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपियों ने लिलौन के जंगल में संकरी पुलिया के पास से चोरी की आठ बाइक भी बरामद कराई।
अजय और जोगेंद्र ने बताया कि हमारा तीसरा साथी रामसेवक उर्फ बबलू पुत्र ज्ञाना बावरिया निवासी खानपुर झिंझाना है। हम यूपी व सीमावर्ती राज्य हरियाणा के विभिन्न जनपदों में घूम-घूमकर रैकी करते हैं और बाइक को मास्टर की से लॉक खोलकर चोरी कर लेते हैं। चोरी के बाद बाइकों को गुप्त स्थान पर छिपा देते हैं और बाद में ग्राहक या कबाड़ियों को बेच देते हैं। बदमाशों ने बताया कि उक्त बाइकों में से उन्होंने दो बाइक शामली, एक बाइक झिंझाना, एक कैराना क्षेत्र, एक करनाल व एक पानीपत से चोरी की है। अन्य चार बाइकें जिला मुजफ्फरनगर से चोरी की गई हैं।