जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: क्षेत्र के खैला मंसूरपुर के जंगल में खूनी संघर्ष में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जबकि एक युवक गोली लगने से घायल हुआ है। घटना शुक्रवार देर रात्रि की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो हत्याओं से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार देर रात्रि खैला मंसूरपुर गांव के बीच कविन्द्र उर्फ बिट्टू और उसके साले नवीपुर गाजियाबाद निवासी कुलदीप उर्फ गुल्लू का शव सुखबीर मंसूरपुर की ट्यूबवेल के पास मिला पड़ा मिला। जबकि खैला निवासी हरेन्द्र पुत्र बेदू गोली लगने से घायल अवस्था में मिला।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि गांव खैला के युवक हरेन्द्र को गोली लगने की सूचना मिली। जिसके बाद वह खैला गांव पहुंचे जहां घायल को परिजन अस्पताल लेकर जा चुके थे। एसपी विजय वर्गीय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, कविन्द्र उर्फ बिटटू पर अलग-अलग थाने में 18 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस घायल हरेन्द्र का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।