- मरगूबगढ़ और हरड़ फतेहपुरमें हुए हादसे
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर घने कोहरे के कारण भवन गैस एजेंसी के पास दो बाइक सवार युवकों की मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत चिंताजनक होने पर उसे जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।
गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम मरगूबगढ़ निवासी दो युवक सुबह करीब 9 बजे कार्य से थानाभवन आए थे। वापस अपने गांव लौटते समय चरथावल रोड पर रास्ते में भवन गैस एजेंसी के पास चरथावल की तरफ से आ रहा ट्रक घना कोहरा होने की वजह से दिखाई नहीं दिया।
जिससे मोटरसाइकिल सवार विशु पुत्र जयभगवान व ट्विंकल पुत्र संजय कुमार की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से विशु की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।
उधर, गांव हरड़ फतेहपुर निवासी आबिद सड़क किनारे से गांव में ही अपने घर जा रहा था। तभी दिल्ली की ओर तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। हालत नाजुक होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन से जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।