जनवाणी ब्यूरो |
सरधना: बुधवार को सरधना में दौराला पुल के निकट गंगनहर में नहाते समय दो युवक डूब गए। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। सरधना के घोसियान मोहल्ला निवासी फैजान पुत्र आबिद अपने फुफेरे भाई शाहवेज व तीन अन्यों के साथ गंगनहर नहाने गया था। जहां नहाते समय फैजान और शाहवेज डूब गए। परिजनों को इसका पता चला तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।