Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी होगी यूजी की पहली मेरिट

  • विवि परिसर और उससे संबंधित कॉलेजों में 30 से अधिक कोर्स में होने है प्रवेश
  • यूजी में ट्रेडिशनल लेवल के पंजीकरण में अधिक रुचि ले रहे छात्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित कॉलेजों में इस समय यूजी प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। मगर अब प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को केवल मेरिट का इंतजार है। पंजीकरण की बात करे तो एक लाख 40 हजार सीटों के लिए अभी 82 हजार ही पंजीकरण हो पाए हैं,

जिसमें देखा जाए तो टेÑडिशनल कोर्स पर छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष अधिक फोकस किया है। बताया जा रहा है कि प्रवेश की प्रक्रिया लेट न हो इसको देखते हुए विचार किया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर पहली मेरिट निकालकर एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। ऐसे में संभावना है कि एक सप्ताह में पहली मेरिट आ सकती है।

सर्टिफिकेट कोर्स में भी नहीं रुचि

विवि द्वारा वैसे तो रोजगार के अवसर से जुड़े विभिन्न कोर्स भी चलाए जा रहे हैं, ताकि कम समय में सर्टिफिकेट कोर्स कर छात्र-छात्राएं उनका लाभ ले सकें, लेकिन इनमें भी वो रूचि नहीं ले रहे हैं। क्योंकि इनमें एक दो ही रजिस्टेÑशन अभी हो पाए है। प्रति कुलपित प्रो. वाई विमला ने बताया कि अभी रजिस्टेÑशन चल रहे हैं। धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही है, हां ऐसा जरूर है कि ट्रेडिशनल कोर्स में अधिक फोकस किया जा रहा है, जल्द ही मेरिट निकालने की संभावना है।

सर्टिफिकेट कोर्स पंजीकरण हाल

  • सर्टिफिकेट इन मोबाइल जर्नलिज्म 1
  • सर्टिफिकेट आॅफ प्रोफैंसी इन फ्रैंच 75
  • डिप्लोमा आॅफ फ्रैंच लैंग्वेज 2
  • डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज 1

बीए, बीकॉम में है अधिक रुचि

छात्र-छात्राओं की बीए, बीएससी व बीकॉम में अधिक रुचि है, जबकि बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी, बीएबीएड जैसे प्रोफेशनल कोर्स में अधिक रुचि नहीं है। बीए में अभी तक 78 हजार पंजीकरण हो चुके हैं, वहीं बीकॉम में 30 हजार से अधिक व बीएससी में 29 हजार से अधिक पंजीकरण किए जा चुके हैं। वहीं, प्रोफेशनल कोर्स पर नजर डाले तो यह आंकड़ा कम हो जाता है। इसके साथ ही आॅनर्स कोर्स में भी अधिक पंजीकरण नहीं है।

कोर्स पंजीकरण

  • एडवांस डिप्लोमा इन रश्यिन 1
  • बीए एलएलबी पांच साल 2,499
  • बीए एनईपी 78,882
  • बीए आॅनर्स ईको 136
  • बीए आॅनर्स इंग्लिश 187
  • बीए आॅनर्स हिस्ट्री 26
  • बीएजेएमसी 323
  • बीएजेएमसी आॅनर्स 13
  • बीएबीएड 1271
  • बीएबीएससी आॅनर्स इन जोग्रफी 118
  • बीबीए 6469
  • बीकॉम आनर्स 428
  • बीकॉम एनईपी 30,108
  • बीएफए 186
  • बीएससी आॅनर्स बायोटैक 199
  • बीएससी आनर्स माइक्रोबायोलोजी 188
  • बीएससी एनईपी 29,641
  • बीए वोकेशनल योगा 13
  • बीएएससी योगा 22
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: दिशा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे जयंत चौधरी

जनवाणी संवाददाता | बागपत: जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की...

Bijnor News: फावड़े से काटकर युवक की हत्या, मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img