जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को भारत-फ्रांस मित्रता के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गोयल भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन के लिए पेरिस में हैं। वहीं, भारत फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार समुदाय के साथ कई सामूहिक राउंड टेबल हैं।
एक सामूहिक कार्यक्रम में फ्रांस के उद्योगपतियों को बुलाया गया, जिसमें इतने लोग आ गए कि रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा। ये पीएम मोदी की लोकप्रियता की वजह से है। फ्रांस के साथ भारत की सामरिक भागीदारी के 25 साल पूरे हो रहे हैं। अगले 25-50 वर्षों में ये रिश्ता बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
#WATCH | Union Minister of Commerce & Industry Piyush Goyal in France talks about India-France strategic partnership, the new Foreign Trade Policy 2023 and India's export target
Goyal will co-chair the India-France Business Summit, commemorating 25 years of India and France ties pic.twitter.com/fy14RU2bJN
— ANI (@ANI) April 11, 2023
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि पिछले 2 साल में हमने भारत के निर्यात को 500 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 765 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुके हैं। हमें 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात तक पहुंचना है।
बता दें कि शिखर सम्मेलन में एक हरित भविष्य के निर्माण, उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा सहयोग और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1