Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

अनुमोदन के फेर में महीनों बाद भी नहीं जुड़ रहे यूनिट

  • संशोधन के लिए परिक्रमा करके उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान
  • पूर्ति विभाग से मिल रही है तारीख पर तारीख

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: आधार सीड न होने की दशा में काटे गए यूनिट जुड़वाने में राशन कार्ड धारकों को पसीने छूट रहे हैं।अनुमोदन के फेर में उलझे आवेदकों को कई माह से परेशान होना पड़ रहा है। गरीब कार्डधारक आपूर्ति विभाग के अफसरों की मनमानी से आजिज आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत जारी किए गए राशन कार्डो से डीलरों को अवांछनीय लाभ पहुंचाने के लिए आपूर्ति विभाग द्वारा तमाम फर्जी राशन कार्ड बनाए गए। पिछले दिनों फर्जीवाड़े का आलम यह रहा कि फलावदा में आबादी से अधिक यूनिट के कार्ड बना दिए गए।

फर्जी मुखिया बनाकर बच्चों के आधार कार्ड से भी राशन कार्ड बनाए गए।शासन की सख्ती के चलते फर्जी यूनिट पर कैंची चली तो राशन कार्डों से मूल यूनिट भी काट दिए गए। क्षेत्र के काफी कार्ड धारक अपने राशन कार्डों से कटे नाम पुन: जुड़वाने के लिए कई महीनों से परेशान घूम रहे हैं।

उपभोक्ताओं को जिला पूर्ति अधिकारी के अनुमोदन के नाम पर टरकाया जा रहा है। कार्डधारक ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद कई माह से आपूर्ति कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

आपूर्ति कार्यालय मवाना से सूचीबद्ध नए तथा संशोधन के आवेदन अनुमोदन के नाम पर कई माह से जिला पूर्ति कार्यालय पर धूल फांक रहे है। राशन कार्ड से कटे नाम जुड़वाने के लिए दर-दर भटक रहे उपभोक्ताओं को आपूर्ति कार्यालय से तारीख पर तारीख मिल रही है।

परेशान कार्ड धारकों की कोई सुनने वाला नहीं है। आपूर्ति विभाग की लापरवाही का खामियाजा गरीब कार्ड धारकों को झेलना पड़ रहा है। इस संबंध में जब डीएसओ नीरज सिंह से बात की गई तो उन्होंने अनुमोदन हेतु कोई सूची कार्यालय में पेंडिंग न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img