Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

विवि प्रशासन ने बदले बीएड परीक्षा केन्द्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सीसीएसयू प्रशासन ने शनिवार को छह अक्टूबर से शुरू हो रही बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2018-20 द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा, सत्र 2017-19 द्वितीय वर्ष एवं 2016-18 द्वितीय वर्ष भूतपूर्व छात्र एवं बैक पेपर परीक्षाओं के लिए 14 सितंबर को जारी परीक्षा केंद्रों की सूची में 11 परीक्षा केंद्र में बदलाव कर दिया हैं।

जिसकी सूची विवि प्रशासन ने वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। विवि प्रशासन द्वारा सूची के अनुसार पूर्व में निर्धारित चौधरी शिवनाथ सिंह शांडियाल पीजी कॉलेज माछरा के स्थान पर बीआइएमटी कॉलेज कमालपुर गढ़ रोड को केंद्र बनाया है। इसी तरह पं. दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज माल रोड की जगह एनएएस डिग्री कॉलेज, डीएन डिग्री कॉलेज और भगवती कॉलेज आॅफ एजुकेशन सिवाया, एलआर कॉलेज साहिबाबाद की जगह मेवाड़ इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट वशुंधरा दिल्ली गाजियाबाद लिंक रोड, आइपी कॉलेज कैंपस-दो बुलंदशहर की जगह आइपी कॉलेज कैंपस-एक, जेएस पीजी कॉलेज सिकंदराबाद की जगह शिव मंदिर छुट्टनलाल काका गर्ल्स डिग्री कॉलेज सिकंदराबाद, इशान इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा की जगह आइआइएमटी कॉलेज आॅफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा, राजकीय पीजी कॉलेज नोएडा की जगह आइआइएमटी कॉलेज आॅफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा, एमबी कॉलेज दादरी गौतमबुद्धनगर की जगह राजकीय पीजी कॉलेज नोएडा, एमएस कॉलेज सहारनपुर की जगह मुन्नालाल नारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज सहारनपुर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत की जगह मेरठ कॉलेज और राजकीय कॉलेज देवबंद की जगह बीआर कॉलेज आॅफ हायर एजुकेशन देवबंद को केंद्र बनाया गया है। वहीं, दूसरी ओर बीएड परीक्षा के लिए मेरठ के तीन कॉलेजों सहित कुल नौ कॉलेजों को नोडल केंद्र बनाया है। मेरठ में चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी कॉलेज माछरा, एनएएस कॉलेज मेरठ, एएस कॉलेज मवाना, गाजियाबाद में एमएमएच कॉलेज, बुलंदशहर में एलपी कॉलेज, हापुड़ में एसएसवी पीजी कॉलेज, नोएडा में एमबी कॉलेज दादरी, बागपत में डीजे कॉलेज बड़ौत और सहारनपुर में जेवी जैन कॉलेज नोडल केंद्र बने हैं।

संबद्धता के लिए शासन ने जारी की गाइडलाइन

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बीएड पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नए महाविद्यालय-संस्थानों को खोले जाने तथा वर्तमान महाविद्यालय संस्थानों में स्नातक-स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषय पाठ्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए तथा संबंधित प्रस्तावों के निस्तारण करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव अब्दुल समद ने कुलपति एवं कुलसचिव को पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि संंबंद्धता के प्रस्तावों के निस्तारण के लिए कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए संशोधित समय सारणी जारी की जाती है। जिसके अनुसार निरीक्षण मंडल का गठन 30 सितंबर 2020 तक किया जाना है। उसके पश्चात 12 अक्टूबर को निरीक्षण मंडल द्वारा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत की जानी चाहिए तथा 27 अक्टूबर को विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता प्रदान करने की अंतिम तिथि एवं 31 अक्टूबर शासन से अपील करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही 10 नवंबर तक शासन स्तर से अपील के निस्तारण करने की अंतिम तिथि है।

12 से शुरू होगी एमबीबीएस एमडी, एमएस की परीक्षाएं

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में संचालिए एमबीबीएस थर्ड सेमेस्टर प्रोफेशनल पार्ट-1, पार्ट-2 की परीक्षाएं 12 अक्टूबर से शुरू होगी। जिसकी जानकारी विवि प्रशासन ने विवि की वेबसाइट पर सूची जारी कर दी है। ये परीक्षाएं सुबह 10 बजे से एक बजे के मध्य आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर विवि से संबंधित बीएमएस, एमडी, एमएस, मेन एवं सप्ली परीक्षाएं भी 12 अक्टूबर से ही आयोजित की जाएगी। जिसका कार्यक्रम भी विवि प्रशासन ने वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं। बीएमएस की परीक्षाएं दोपहर तीन बजे से छह बजे के मध्य होगी। एमडी एमएस यूनानी की सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी। ज्यादा जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट पर देखें।

तीन को होगी इम्पूर्वमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की इम्पूर्वमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा आगामी तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। ये जानकारी शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए है कि तीन अक्टूबर को सुबह आठ बजे से 11.15 तक हाईस्कूल व दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजित की जाएं। इसलिए हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए देववती देवी वीरेन्द्र कुमार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज माधवपुरम को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। समस्त प्रधानाचार्यों का उत्तरदायित्व होगा कि वे अपने विद्यालय के संबंधित छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तिथि समय तथा केन्द्रों से संबंधित सूचित करें। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र अपने विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img