Saturday, June 21, 2025
- Advertisement -

छात्रों के हंगामे के बाद विवि आया बैकफुट पर

  • सीसीएसयू में योग विज्ञान की जगह बोर्ड पर फिर लिखा गया राजेश पायलट भवन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: राजेश पायलट का नाम हटाने पर शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। इस दौरान कुलपति कार्यालय पर घंटों धरने पर बैठे रहे और छात्र कुलपति से वार्ता कर आश्वासन पर धरने से उठे। उधर, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर भी विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे तथा कहा कि यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट से लेकर छात्रावास तक दिशा संकेतक लगाये जाएंगे। इसमें किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। मंत्री के इस आश्वासन पर छात्रों की बांछे खिल गई। इसके बाद राज्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में स्थित राजेश पायलट छात्रावास का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर के क्रीडा छात्रावास का नाम राजेश पायलट के नाम पर रखा गया था, जिसे बाद में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र बनाकर उसका नाम राजेश पायलट क्रीड़ा छात्रावास की जगह विश्वविद्यालय परिसर परीक्षा केंद्र कर दिया था। अब विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र को काशीराम शोध पीठ में शिफ्ट कर दिया गया व उसके स्थान पर योग विज्ञान विभाग शुरू कर दिया और कुछ समय पूर्व विभाग के बाहर लगे राजेश पायलट नाम के बोर्ड को हटाकर योग विज्ञान विभाग के नाम का बोर्ड लगा दिया।

22 2

विश्वविद्यालय में अन्य जगह भी विश्वविद्यालय द्वारा लगाए गए उस भवन के दिशा सूचक बोर्ड पर भी योग विज्ञान विभाग लिखा गया था। ऐसे में पूर्व विभाग के ऊपर लगे राजेश पायलट क्रीड़ा छात्रावास के पुराने बोर्ड को हटाने पर छात्र भड़क गए और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आॅफिस में हंगामा कर दिया। विश्वविद्यालय द्वारा आज हंगामा बढ़ता देख आनन-फानन में भवन के ऊपर व बाहर राजेश पायलट के नाम से बोर्ड लगा दिए गए। जिसके बाद छात्र आज फिर कुलपति आॅफिस पर धरने पर बैठ गए व घंटों हंगामा किया।

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने आकर छात्रों को शांत किया व प्रकरण की जानकारी की छात्रों ने कहा की विश्वविद्यालय परिसर के उस भवन का नाम राजेश पायलट भवन योग विज्ञान विभाग रखा जाए और विश्वविद्यालय में लगे योग विज्ञान विभाग के दिशा सूचक बोर्डों पर भी राजेश पायलट भवन योग विज्ञान विभाग लिखा जाए। हंगामा बढ़ता हुआ देखकर देर शाम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बोर्ड पर फिर से राजेश पायलट का नाम लिखवा कर लगवा दिया है। धरना देने वालों में अक्षय बैंसला, वरुण सिरोहा, विशाल बसोया, विभोर बैंसला, अभिषेक राना, गौरव भाटी, राजा गुर्जर, प्रियांशु बैसला आदि छात्र मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: शोएब के जन्मदिन पर दीपिका की दिल छूने वाली पोस्ट, याद किए अस्पताल के मुश्किल पल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: कोतवाली सदर बाजार पुलिस की वाहन चोर गिरोह से हुई मुठभेड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कोतवाली सदर बाजार पुलिस की वाहन...
spot_imgspot_img