Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

16 से होगी विवि एनईपी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा

  • विवि ने वेबसाइट पर जारी किया कार्यक्रम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर व उससे संबंधित कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक स्तर पर संचालित पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम विवि की ओर से जारी कर दिया गया है। जिसमें सत्र 2021-22 की बीए, बीकाम, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर जून-2022 की परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी।

विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थियों के लिए ध्यान देने वाली बात यह भी है कि एनईपी के अंतर्गत परीक्षार्थी को प्रथम वर्ष में माइनर इलेक्टिव कोर्स उत्तीर्ण करना आवश्यक हैं, जो परीक्षार्थी प्रथम सेमेस्टर की माइनर इलेक्टिव कोर्स की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वह द्वितीय सेमेस्टर में माइनर इलेक्टिव कोर्स की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

10 सितंबर तक चलेंगी परीक्षाएं

एनईपी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दो पाली में होंगी। प्रथम पाली सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षाएं दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। परीक्षा 16 अगस्त को हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी। अंतिम पेपर 10 सितंबर को है। उस दिन कुल 25 टापिक के 39 पेपर होंगे। परीक्षा कुल 20 दिनों तक चलेगी।

एमएड, एलएलएम, बीपीएड व एमपीएड के पंजीकरण 15 तक

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर और उससे संबंधित कॉलेजों में संचालित एमएड, एलएलएम, बीपीएड व एमपीएड पाठ्यक्रमों सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि जारी कर कर दी गई है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा आॅनलाइन आवेदन शनिवार 30 जुलाई को शुरू होंगे।

आनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता के अनुसार एमएड एवं एलएलएम पाठ्यक्रम में दाखिले प्रवेश परीक्षा के जरिए ही होंगे। वहीं बीपीएड और एमपीएड में प्रवेश शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से होंगे। उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं शनिवार से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, 34 जिलों में बारिश की संभावना

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img