- जिले में 108 परीक्षा केंद्रों पर 79,042 छात्र-छात्राएं देंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा
- बोर्ड परीक्षा के दौरान 100 मीटर की परिधि में रहेगी धारा 144
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से दो पालियों में शुरू होने जा रही हैं, जोकि 12 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा को लेकर सोमवार को चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ट्रैफिक ने कहा कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन का मुख्य काम नकल पर नकेल कसना रहेगा। क्योंकि बदलते दौर में नकल करने के तरीके भी बदल चुके हैं। अब परीक्षा में परीक्षार्थी कानों में सर्जरी तक कराकर सुनने की मशीन लगवाकर आते हैं।
इसलिए यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में काफी समय तक बिना हिले बैठा हुआ है तो उसकी जांच जरूर करें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकॉर्डर और कक्ष निरीक्षकों को निगरानी में सतर्क रहने के लिए कहा। परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। ताकि वह केंद्रों पर परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राओं की जांच पड़ताल सही से कर सकें। बालिकाओं की जांच केवल महिला पुलिस कर्मी या फिर महिला शिक्षिकाओं द्वारा ही की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने कहा कि जिले में परीक्षा के लिए 108 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें 6 राजकीय, 90 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 12 वित्तविहीन विद्यालय है। जिले में इस वर्ष कुल 79,042 परीक्षार्थी है। इनमें से हाईस्कूल में 40,582 है। जिसमें 40370 संस्थागत और 212 व्यक्तिगत है।
12वीं की बात करे तो 38460 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। जिसमें 76,696 संस्थागत और 2346 व्यक्तिगत परीक्षार्थी है। जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका के संकलन के लिए तीन संकलन केंद्र बनाए गए हैं। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ मुख्य संकलन केंद्र रहेगा।
इसके अलावा दो उप संकलन केंद्र है। जिनमें सेंट चाल्स इंटर कॉलेज सरधना और कृषक इंटर कॉलेज मवाना है। इन तीनों केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका सीसीटीवी कैमरों और वाइस रिकॉर्डर की निगरानी में रखी जाएगी। वहीं जिले के सभी 108 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। जरूरत पड़ने पर इस दायरे को बढ़ाया भी जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के एक किमी की परिधि में कोई भी फोटो कॉपी केंद्र का संचालन परीक्षा के दौरान नहीं किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा में ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए सभी परीक्षार्थी समय से घर से निकले जिससे परीक्षा केंद्र पर कुछ समय पहले ही पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्रों पर सभी की तलाशी ली जाएगी जिसमें थोड़ा समय भी लगेगा। इसलिए जरूरी है कि परीक्षार्थी समय से पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी भी तलाशी में शिक्षकों की मदद करेंगे।
बोर्ड परीक्षा दो पाली में होगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा। सुबह की पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम
जिला स्तर पर बोर्ड परीक्षा की आॅनलाइन निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नंबर 9454452767 है। नोडल अधिकारी अपर एप जिला अधिकारी महेश प्रसाद को नियुक्त किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किठौर की प्रधानाचार्या रीता जोशी नोडल अधिकारी रहेगी। इनसे 9997306028 नंबर पर सपंर्क किया जा सकता है।
अतिसंवेदनशील केंद्र
बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए जिले में पांच केंद्रों को अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची में शामिल किया गया है। जिसमें किसान इंटर कॉलेज मोहिउदीनपुर, जय किसान इंटर कॉलेज पूठी, श्रीरामचंद्र सिंह स्मारक इंटर कॉलेज आसिफाबाद, श्री 108 वाईएसएस इंटर कॉलेज रामपुर गोरिया और सरस्वती इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ शामिल है।
ये है डिबार केंद्रों की सूची
वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए जिले में तीन केद्रों को डिबार किया गया है। जिसमें लोकप्रिय इंटर कॉलेज, नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज और एनएस इंटर कॉलेज है। बता दें कि इन तीनों विद्यालयों को 2020 की परीक्षा में भी डिबार किया गया था। तीनों ही विद्यालयों को इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में केंद्र नहीं बनाया गया है।
छात्रों को प्रवेश पत्र पर कराने होंगे प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर
यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आॅनलाइन जारी कर दिए गए हैं। इस साल पहली बार परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा बोर्ड मुख्यालय की ओर से भी प्रवेश पत्र प्रिंट करा कर भेजे गए थे।
प्रिंटेड प्रवेश पत्र में बहुत से बच्चों का ऊपरी हिस्सा कटे होने के कारण परिषद ने दोबारा प्रिंट करा कर प्रवेश पत्र भेजे हैं। जिन्होंने प्रवेश पत्र नहीं लिया है वह स्कूलों से ले सकते हैंं, जो बच्चे स्कूल से प्रवेश पत्र नहीं ले सके हैं। वह यूपी बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर जरूर करा लें।