Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

रंगदारी में एफआर लगने पर कलक्ट्रेट में हंगामा, रास्ता जाम

  • दो महिलाओं समेत छह लोगों को जेल भेजा परतापुर के गगोल में युवक की हत्या का मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भाई के हत्यारोपी समेत आठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए रंगदारी के मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने से नाराज बहन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कलैक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया और रास्ता जाम करने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। सिविल लाइन पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

एसओ परतापुर सतीश कुमार ने बताया कि परतापुर थानांतर्गत गगोल में रहने वाली पायल शर्मा के भाई की नोएडा के कसाना गांव में हत्या 2019 में कर दी गई थी। इसमें बुलंदशहर के हरेन्द्र राठी और अजय को नामजद किया गया था। पुलिस ने हरेन्द्र को जेल भेज दिया था जबकि अजय का नाम निकाल दिया गया था।

इसके बाद पायल शर्मा के घर वालों ने हरेन्द्र के जेल से आने के बाद दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा आठ लोगों के खिलाफ करा दिया था। परतापुर पुलिस ने इन लोगों को जेल भेज दिया था। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। जब आरोपी जेल से छूट कर आये तो पायल शर्मा के घर वालों ने कोर्ट के आदेश से इनके खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने इसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।

08 14

इस बात से खफा होकर बुधवार को गगोल गांव से काफी संख्या में लोग एकत्र होकर कलक्ट्रेट आए और आरोपियों के खिलाफ तेजाब डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। पायल शर्मा ने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ लगाई गई फाइनल रिपोर्ट को कैंसिल करके कार्रवाई की जाए। महिलाओं ने कलक्ट्रेट के गेट पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरु कर दिया।

जब पुलिसकर्मियों ने मना किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी। कुछ मीडियाकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। हंगामे की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस आई और मौके से राज कुमार, जयभगवान, प्रवीण, रिंकी शर्मा, पायल शर्मा और सरिता शर्मा को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Magh Gupt Navratri 2025: कब से शुरू होंगे गुप्त नवरात्रि, जानें महत्व, मुहूर्त और उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img