Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएलएनटी की जेसीबी से दो दुकानें गिरीं, दो युवक दबे

एलएनटी की जेसीबी से दो दुकानें गिरीं, दो युवक दबे

- Advertisement -
  • दुकान मालिकों को घंटों की मशक्कत के बाद क्षेत्रीय लोगों ने निकाला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मोहिउद्दीनपुर में एलएनटी कंपनी द्वारा नाले खुदाई का काम चल रहा है। जिसके चलते बुधवार दोपहर नाला खुदाई के दौरान दो दुकाने जमींदोज हो गई। जिसमें लक्ष्य डेयरी के मालिक गजेंद्र गूण और मेडिकल स्टोर मालिक अभिषेक जोशी मलबे के अंदर दब गए।

जिसे देख आसपास के व्यापारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दुकानों की छत तोड़ी और मलबे से घंटों की मशक्कत के बाद दोनों चोटिल व्यापारियों को बाहर निकाला गया। वहीं, व्यापारियों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि एलएनटी कंपनी और लापरवाही बरत रही है।

बिना किसी नोटिस के दुकानों के बाहर गहरे नाले की खुदाई की जा रही है और सरकारी मिट्टी को प्राइवेट ठेकेदारों को बेचा जा रहा है। वहीं न तो इस दौरान किसी दुकानदार को नोटिस किया जाता है और न ही सूचित किया जाता है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

जैसे ही मलबे में दबे व्यापारियों को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया तो लोगों ने शंकर के जयकारे लगा दिए। वहीं, मलबे में दबे व्यापारियों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। अपने बच्चों को सकुशल दे परिजनों के आंखों में आंसू आ गए और वह फूट-फूटकर रो पड़े। दोनों चोटिल व्यापारियों को पुलिस ने तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments