- आरोपी क्लीनिक कर्मचारी मौके से हुआ फरार
- किशोरी की मां ने थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: एक्स-रे कराने गई किशोरी के साथ क्लीनिक कर्मचारी के द्वारा छेड़छाड़ करने पर हंगामा हो गया। मामले में पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
नगर के मौहल्ला शेखजादगान निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री पिछले काफी समय से बीमार चल रही है। उसको आराम ना होने के कारण डाक्टर ने उसका एक्स-रे कराने की सलाह दी थी। जिसके बाद वह कैराना रोड मयूर तिराहे पर स्थित एस के क्लीनिक पर अपनी पुत्री के साथ उसका एक्स-रे कराने गई थी।
महिला ने बताया कि एक्स-रे करने से पूर्व वहां मौजूद कर्मचारी ने एक्स-रे रूम से उसे बाहर निकाल दिया। उसके बाहर आने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी ने एक्स-रे करने के बहाने से उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। पुत्री के द्वारा विरोध किया तो उसने अभ्रदता करनी शुरू कर दी। पुत्री के चिल्लाने पर वह तथा वहां मौजूद अन्य मरीजों ने एक्स-रे रूम का दरवाजा खुलवाया तो दरवाजा खुलते ही उक्त कर्मचारी मौके से भाग गया।
उनके द्वारा विरोध करने पर क्लीनिक संचालक के द्वारा भी उनके साथ अभद्रता की गई। मामले को लेकर दलित समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। पीड़िता के समेत दर्जनों लोगों ने थाने में पहुंच कर आरोपी के साथ क्लीनिक संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है|
पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर क्लीनिक संचालक व उसके कर्मचारी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।