- कर्मचारियों की नियुक्ति में घोटाले का आरोप
- साप्ताहिक पैंठ लगाने को लेकर सभासदों में नोकझोंक
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सोमवार को नगर पालिका में हुई बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। सभासदों ने कर्मचारियों की नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुए सूची मांग ली। इसके साथ साप्ताहिक पैंठ को लेकर भी जमकर हंगामा किया। पैंठ और पालिका बाजार में दुकानों के आवंटन को लेकर सभासदों में खूब नोकझोंक हुई। मामला बढ़ने पर करीब एक घंटे में ही अध्यक्ष बोर्ड बैठक स्थगन की घोषणा करके समाप्त कर दी।
सोमवार को नगर पालिका सरधना में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर चर्चा, साप्ताहिक पैंठ को लेकर चर्चा आदि होनी थी। करीब साढ़े 11 बजे बोर्ड शुरू की गई। सर्वप्रथम गत बैठक की पुष्टि की गई। सबसे पहले सभासद नेहा टाली तहसील रोड स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के मुद्दे को उठाते हुए जवाब मांग लिया।
जिस पर ईओ ने कहा कि ठेकेदार से भुगतना की रिकवरी करके नया टेंडर छोड़ने के लिए अध्यक्ष को पत्र भेजा था, लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए। इस सवाल का अध्यक्ष भी जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद सभासद खालिद अंसारी ने कर्मचारियों को हटाने व नियुक्ति पर सवाल किया। जिस पर कई सभासदों ने नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों की सूची मांग ली।
हालांकि उन्हें सूची नहीं मिल सकी। इसी बीच विधायक अतुल प्रधान बोर्ड बैठक में पहुंच गए। एजेंडे में कूड़ा निस्तारण का बिंदू नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कूड़ा निस्तारण पर चर्चा शुरू हुई। सभासद फरमान अंसारी ने कूड़ा निस्तारण के लिए मशीन खरीद पर सवाल खड़े करते हुए जवाब मांग लिया। उन्होंने मशीन अधिक मूल्य पर खरीद दिखाने का आरोप लगाया।
जिसको लेकर बोर्ड बैठक में काफी हंगामा हुआ। उन्होंने आबादी के बीच से डंपिंग ग्राउंड हटाने की मांग रखी। बोर्ड बैठक में साप्ताहिक पैंठ और पालिका बाजार में दुकानों के आवंटन का मुद्दा भी गरमाया। निजी स्थान पर पैंठ लगने पर पालिका द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर सभासदों ने नाराजगी जताई। ईओ शशि प्रभा चौधरी ने कहा कि पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
तभी विधायक ने इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी को बैठक में बुला लिया। उन्होंने कहा कि ईओ से साथ चलने को कहा था, लेकिन वह नहीं चली। जिसका जवाब ईओ नही दे सकी। पालिका बाजार में दुकानों के आवंटन को लेकर सभासद दो पक्षों में नजर आए। एक पक्ष दुकान आवंटन बाद में कराने तो दूसरा पक्ष तत्काल आवंटन कराने की मांग कर रहा था।
मामले को लेकर सभासदों में जमकर नोकझोंक हुई। अधिक हंगामा होने पर चेयरपर्सन सबीला बेगम ने बैठक के स्थगित की घोषणा कर दी। करीब एक घंटे चली बैठक में कोई प्रस्ताव पास नहीं हो सका। इस मौके पर वीर सिंह भाटी, शानू जैन, शहजाद सितारा, शाहिद मलिक, राहुल पाल, सलीम कुरैशी, मन्नान कुरैशी, मुकेश कुमार, तनिका जैन, नेहा टाली आदि मौजूद रहे।