जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अभी हाल ही में उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया था जिसमें वो चीता प्रिंटिड बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थी। उनकी इस ड्रेस की फैंस ने खूब तारीफ की, तो वही इस ड्रेस को देखने के बाद ट्रोल्स फिर से उर्फी जावेद पर भड़क गए। लेकिन इसी बीच उर्फी जावेद से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस निराश हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी जावेद को दुबई में हिरासत ले लिया गया है।
उर्फी जावेद का अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आई थी। जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी जावेद के ये वीडियो दुबई में शूट किया गया था, जिसके बाद विवाद हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के चलते उर्फी जावेद को हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार विवाद ड्रेस को लेकर नहीं बल्कि जगह को लेकर हुआ है, जहां ये वीडियो शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक खुली जगह पर शूट किया गया, जिसकी वजह से ये विवाद हुआ है।
अब इसको लेकर उर्फी जावेद से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उनकी इंडिया आने की टिकट कैंसिल हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक उर्फी जावेद की हिरासत में लिए जाने की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।