जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम धामी का कहना है, ”हम उपलब्ध सभी संभावनाओं पर काम कर रहे हैं। सभी प्रकार की विशेषज्ञ टीमें यहां काम कर रही हैं। पीएम मोदी की निगरानी में हम लगातार काम कर रहे हैं। सभी की जान बचा रहे हैं। हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य सरकार सभी एजेंसियों को हर संभव मदद देने को तैयार है।
https://x.com/ANI/status/1726116236378218555?s=20
सीएम धामी ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि
आगे सीएम धामी ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें जल्द से जल्द बचाया जाए, क्योंकि हर गुजरते दिन के साथ उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आ रहे हैं तो मैं उनके साथ वहां जाऊंगा।
बता दें कि नितिन गडकरी चल रहे राहत और बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग के लिए रवाना होंगे।