- सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनवाणी संवाददाता |
चरथावल: सोमवार को विकासखण्ड में पुरुष नसबंदी पखवाडा शुरू हो गया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल से पुरुष नसबन्दी पखवाड़े का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चरथावल कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुरुष नसबन्दी पखवाड़े का शुभारम्भ हो गया जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी,शशिकांत,एआरओ आनंद कुमार,फार्मशिस्ट जोध सिंह आदि के फीता काटकर एवं सारथी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर पुरुष नसबंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया सारथी वाहन ब्लॉक चरथावल क्षेत्र के सभी ग्रामों में ग्रामीणों को परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर ललित कुमार,मोहन कुमार,नीरज कुमार,अरविंद कुमार, सौरव कुमार, सचिन कुमार,अक्षय भार्गव व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।