Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarजल जीवन मिशन-हर घर जल के अंतर्गत हुई बैठक

जल जीवन मिशन-हर घर जल के अंतर्गत हुई बैठक

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

चरथावल: ग्राम दधेड़ू कला के प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम प्रधान आवास पर होप एंड केयर फाउंडेशन द्वारा जल जीवन मिशन-हर घर जल के तहत जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। मिशन का उद्देश्य बताते हुए कोऑर्डिनेटर शमशाद द्वारा कहा गया कि इसके तहत देशभर में पानी की टंकी लगाकर लोगों को शुद्ध व सुरक्षित जल पहुंचाया जाएगाl प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी लोगों को मिल पाएगा।

जिन क्षेत्रों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं उनके लिए यह मिशन वरदान साबित होगा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा समुदाय के लोगों को पानी बचाने हेतु जागरूक किया गया। विद्यालय में छात्र छात्राओं को शुद्ध पानी पीने,दूषित जल से होने वाली बीमारियां,बारिश के पानी को इकट्ठा करने,पेड़ पौधे लगाने,पर्यावरण संबंधी जानकारी,हाथ धोने की सही जानकारी दी गई।

महिलाओं को पानी बचाने में अहम भूमिका एवं जिम्मेदारी को समझाया गया तथा अपील की गई कि भविष्य में पानी का संकट न हो इसके लिए पानी बचाने को व पानी की बर्बादी को रोकने के लिए अभियान में सभी को सहयोग करना होगा। पानी संबंधित समस्याओं का निस्तारण हेतु जल समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति शहजाद, पंचायत सहायक मौहम्मद नौमान व प्रवेज़ का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मीना, सुमन, सुनीला, बबीता, संगीता, ममतेश, नदीम, रोहित कुमार, मिथलेश, कंवरपाल आदि ने प्रतिभाग किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments