जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत में सुधार नहीं हो रहा। अभिनेता को इस वक्त वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी पत्नी व्रुषाली गोखले ने मीडिया हाउस को अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और वह कोमा में चले गए। व्रुषाली ने यह भी बताया कि अभिनेता के विभिन्न अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। बता दें कि विक्रम गोखले पांच नवंबर से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं।
#VikramGokhale is critical since the last 24 hours. Doctors are trying their best. He is not responding to the treatment as expected. He has multiple organ failures: Vrushali Gokhale, Vikram Gokhale's wife
(File photo) pic.twitter.com/wxh9VgUIVI
— ANI (@ANI) November 24, 2022
व्रुषाली ने बताया कि “वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। हम जब उन्हें छू रहे हैं, तब भी उनका शरीर कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है। अब डॉक्टर गुरुवार की सुबह तय करेंगे कि आगे क्या करना है। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था तब उनकी सेहत में थोड़ा सुधार आया था, लेकिन तबीयत फिर खराब होने लगी। उन्हें दिल और किडनी जैसी कई समस्याएं हैं। फिलहाल, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।” वहीं अभिनेता के मित्र राजेश दामले ने बताया कि ‘विक्रम गोखले की हालत गंभीर है। वह पिछले 24 घंटे से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहे हैं।’
Pune, Maharashtra | Seasoned actor #VikramGokhale's condition is very critical. He is fighting since the last 24 hours. He has suffered multiple organ failure. Doctors are trying their level best: Rajesh Damle, a family friend of the veteran actor pic.twitter.com/1J4Xy5SMxJ
— ANI (@ANI) November 24, 2022
विक्रम को आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ फिल्म ‘निकम्मा’ में देखा गया था। यह फिल्म इसी साल जून में सिनेमाघरों में आई थी। उन्होंने 26 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘परवाना’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की। 40 से अधिक वर्षों के करियर में, विक्रम गोखले ने विभिन्न मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा, जिनमें 1990 में आई अमिताभ बच्चन अभिनीत अग्निपथ और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर हम दिल दे चुके सनम का नाम शामिल है।
2010 में, उन्हें मराठी फिल्म अनुमति में उनके काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। मराठी फिल्म ‘आघाट’ के साथ उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत भी की। अभिनेता के अन्य उल्लेखनीय कार्यों में ‘मिशन मंगल’, ‘हिचकी’, ‘अय्यारी’, ‘बैंग बैंग’, ‘दे दना दन’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्में शामिल हैं।