- तहसील में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर को अगवा कर हत्या किये जाने से गुस्साये विहिप कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रदर्शन किया। तहसील पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर लव जिहाद व मुस्लिम समाज की बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए कानून बनाए जाने की मांग की।
हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज जा रही छात्रा को सरेआम अपहरण कर मुस्लिम युवको द्वारा हत्या किए जाने से हिंदू संगठनों में रोष है। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रदर्शन कर बल्लभगढ़ में हुई घटना पर रोष जताया। विहिप नेता कपिल चौधरी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा लव जेहाद के नाम पर हिंदुओं की बहन बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है।
इतना ही नहीं मुस्लिम समुदाय द्वारा हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों खाली पड़ी भूमि को निशाना बना कर कब्जाया जारहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में हिंदू समुदाय का घरों में रहना भी मुश्किल हो जाएगा । वक्ताओं ने देश में बढ़ते लव जिहाद को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से कानून बनाए जाने की मांग की।
इतना ही नहीं वक्ताओं ने जमीनों पर अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे रोकने के लिए विशेष सशस्त्र बल का गठन किए जाने, बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के साथ ही देश में कब्रिस्तान , मस्जिदों तथा मदरसों की संख्या निर्धारित किए जाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में हिंदू बेटी निकिता तोमर का अपहरण कर हत्या करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई के लिए मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने तथा आरोपियों को उसी स्थान पर ले जाकर गोली मारकर मौत की सजा दिए जाने की मांग की ।वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ने जल्दी ही कड़े कानून नहीं बनाए तो विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। प्रदर्शनकारियों में कपिल चौधरी, कपिल गोयल, विरेंद्र राजपूत, प्रमोद कुमार, उदय राज सिंह, मंजीत सिंह, सुमित नारायण अग्रवाल, ईशु अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, संदीप कुमार, अनुज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।