- राज्य निर्वाचन आयोग पर प्रशासन कराएगा वीडियोग्राफी
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद में सोमवार को तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शाांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जहां पुलिस-प्रशासन कड़े बंदोबस्त किए हैं, वहीं प्रशासन की ओर से 178 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वीडियोग्राफी कराते हुए विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिससे आपातकालीन स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग को पूरा ब्यौरा भेजा सके।
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 178 ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। इन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनावों में उपद्रव या तनाव की स्थिति रही है।
इसलिए इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। साथ ही, इन मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रशासन की ओर से इन केंद्रों पर अतिरिक्त अधिकारियों और फोर्स की पर्याप्त संख्या में तैनाती भी की गई है।