जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारन: भीषण गर्मी के चलते पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिलने से गुस्साए दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने बिजली घर पर हंगामा किया और कर्मचारियों को बंधक बनाकर विधुत उप केन्द्र का ताला लगा कर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही विभाग के जेई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वार्ता के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को दिये गए आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
रविवार को क्षेत्र के गॉंव जानखेड़ा में स्थित विधुत उप केन्द्र से जुड़े क्षेत्र के राजपुर, खैरसाल, लतीफपुर, नूरखेड़ी, बड़गांव, देदनोर,नैनखेड़ी, तुरमतखेड़ी, जानखेड़ा, ढाकादेयी आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीण विधुत उप केन्द्र पर पहुंचे और सभी लाइनें बंद कर उप केन्द्र में ताला जड़ दिया। नाम मात्र आपूर्ति मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों ने फोन पर मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी।
घण्टों तक चले हंगामे के बाद भी विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बाद में जेई कपिल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। जबकि ग्रामीणों का कहना था कि भीषण गर्मी के पड़ने के साथ साथ विधुत आपूर्ति नाम मात्र को ही मिल रही है गर्मी के कारण नवजात बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जेई द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता के दौरान मिले आश्वासन दिये जाने के बाद ही धरना समाप्त किया गया। इस दौरान किसान मजदूर संगठन के तहसील अध्यक्ष राहुल पंवार, रवीश प्रधान, मनोज एडवोकेट, सरदार हरजीत सिंह, अनिल कुमार, संजय, प्रीतम सिंह, सोनित आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1