Thursday, November 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurमाल्ही प्रकरणः आवेश के छोटे भाई शोयब का भी गंगनहर से शव...

माल्ही प्रकरणः आवेश के छोटे भाई शोयब का भी गंगनहर से शव बरामद

- Advertisement -
  • शव के गांव पहुचने से पहले गांव में भारी पुलिस बल तैनात

जनवाणी संवाददाता |

गागलहेड़ी: भाई की हत्या करने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार शोयब का भी रविवार सुबह गंगनहर से पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार शोयब ने अपने बड़े भाई आवेश को नहर में मारकर गेर दिया था। जिसकी निशानदेही पर शोयब को गागलहेड़ी पुलिस क्लीयर नहर के पास ले गई थी जिसके बाद पुलिस को धक्का देकर वह भी नहर में छलांग लगा दी थी।

पुलिस लगतार तीन दिनों से गंगनहर में सर्च अभियान चलाकर शोयब की तलाश कर रही थी। जिसके बाद रविवार सुबह 3 बजे उसका शव नहर से ही बरामद हो गया है। दो दिन पूर्व शोयब के बड़े भाई आवेश का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया था। मौके पर देहात विधायक आशु मलिक भी पोस्टमार्टम हाउस पहुचकर परिजनों से मिले।

थाना परिसर में माली गांव से युवक आवेश की गुमसुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 25 जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमे पुलिस के हाथ अहम सुराग लगें पुलिस ने आवेश के भाई शोयब से सख्ती से पूछताछ की जिसमे पुलिस ने बताया कि शोयब ने कबूल किया था कि उसने अपने भाई को नहर में डुबाकर मार डाला।

पुलिस आवेश के शव की तलाश में भाई शोयब को गंगनहर किनारे ले गई जहा शोयब ने पुलिस को धक्का देकर नहर में छलांग लगा दी थी। शोयब के नहर में कूद लगाने के बाद पुलिस के सर का दर्द और बढ़ गया, अगली सुबह थाना परिसर में सेकड़ो की तादाद में ग्रामीण शोयब के नहर में छलांग लगाने को लेकर पुलिस पर इल्जाम लगाने लगे कि पुलिस ने शोयब को थर्डडिग्रि देकर नहर में फेंक दिया है।

जिसके बाद बसपा नेता इमरान मसूद, एमएलसी शहनवाज खान थाने में पहुचे पब्लिक को शांत किया परिजनों को शांत कर घर भेजा। रविवार सुबह शोयब का शव मिलने के बाद परिजन फिर टूट गए 3 दिन में दो जवान मोत के बाद घर मे सन्नाटा पसर गया।

सूचना के बाद देहात विधायक आशु मलिक भी पोस्टमार्टम ऑफिस पर पहुचे ओर परिजनों को समझाबुझाकर गांव लेकर पहुँच गए। शव पहुचने से पहले ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। गमगीन माहौल में शोयब का शव सपुर्द ए खाक किया गया। सीओ सदर रुचि गुप्ता, चिलकाना थाना प्रभारी सतेंद्र राय भारी पीएसी बल के साथ गांव में मौजूद रहे।

दो जवान मौत के बाद माँ बाप का तड़पा कलेजा…

माल्ही प्रकरणः में एक ही घर से दो दिन में दो जवान जनाजे उठने के बाद माँ बाप की रूह तड़प उठी, माँ तड़प तड़प कर आवेश बेटा शोयब बेटा वापस आजाओ से चिल्ला चिल्ललाकर घर के आंगन में लिटी रही। बाप दीवारों से लगकर रोता रहा, गांव के हर एक व्यक्ति की आंखे नम दिखी।

- Advertisement -

Recent Comments