- तमंचा और कारतूस के साथ बाइक बरामद
जनवाणी ब्यूरो |
झिंझाना: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपये के ईनामी टॉप-10 बदमाश को डोडा पोस्त और तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी आधा दर्जन से अधिक संगीन वारदात में नामजद है। पुलस ने द्वारा अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में शनिवार की सुबह कस्बा इंचार्ज संजय कुमार ने चेकिंग के दौरान ऊ न रोड पर ईंट भट्ठा के पास मुठभेड़ के दौरान थाने के टॉप-10 बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाने पर पुलिस को गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम विनोद पुत्र बिरजा उर्फ ब्रजपाल निवासी गांव हरसाना, थाना झिंझाना बताया है।
तलाशी के दौरान विनोद के कब्जे से 45 किग्रा नशीला पदार्थ डोडा पोस्त, एक तमंचा 315 बोर, दो खोखे तथा तीन जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बरामद हुई है। टॉप-10 विनोद पर पर थाना झिंझाना पर हत्या और जानलेवा हमले समेत 8 मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज हैं।
थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया गिरफ्तार टॉप-10 बदमाश विनोद पर दो वर्ष पहले जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पांच माह पूर्व 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित हुआ था। विनोद शातिर अपराधी है जिस पर थाना झिंझाना में आठ मुकदमें हत्या, जानलेवा हमले जैसी संगीन धाराओं में दर्ज है। मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गई है।