- गांव ऐरटी में पानी की निकासी के रास्ते पर कब्जा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कैराना क्षेत्र के गांव ऐरटी भू-माफियों पर पानी की निकासी के रास्ते पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक वृद्ध कलक्ट्रेट में बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गया। पीड़ित ने पिछले दो वर्षों से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान न करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को गांव ऐरटी निवासी वेदप्रकाश शर्मा कलक्ट्रेट में बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गया। वेदप्रकाश शर्मा ने आरोप लगाए कि गांव ऐरटी स्थित माता मंदिर से पानी के निकासी के रास्ते पर गांव के ही त्रिलोकचंद ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस मामले की शिकायत कई बार आला अधिकारियों से की गई, लेकिन कार्यवाही न होने पर प्रदेश के गन्ना मंत्री ने गांव में आकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था।
फिर भी, कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित ने बताया कि खसरा नंबर 508 नाले में अवैध कब्जा कर गन्ना बो रखा है। अगर उक्त अवैध कब्जा हट जाए तो माता मंदिर का जल भी नाले में जा सकता है। इसके अलावा गरीबों के खेतों का पानी और वेदप्रकाश के खेतों की जल निकासी भी हो जाएगी। पीड़ित कहा कि अगर भूख हड़ताल के दौरान उसके प्राण चले जाए तो इसके लिए राजस्व विभाग जिम्मेदार होगा।