- मूर्ति विसर्जन के बाद घाटों पर जमा कचरा किया साफ
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: राष्ट्रीय सेवा योजना शामली के जिला सह नोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक डा. अशोक श्रोति के निर्देशन में पूरे प्रदेश में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद शामली के स्वयंसेवकों द्वारा पूर्वी युमना नहर के घाटों तथा पटरी पर सफाई तथा जागरूकता अभियान चलाया गया।
डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि श्री दुर्गा अष्टमी तथा नवमी के उपरांत पूर्वी यमुना नहर में मां दुर्गा की मूर्तियो का विसर्जन बहुत बड़ी संख्या में किया जाता है। जिससे नहर की पटरी तथा विसर्जन स्थलों पर बहुत मात्रा में खाली पानी की बोतल तथा पॉलिथीन बहुत जमा हो जाती है। अक्सर आवारा पशु भी इसका सेवन कर लेते हैं जो उनके जीवन के लिए भी खतरनाक सिद्ध होती है। उन्होंने पॉलीथिन के स्ािान पर कपड़े व कागज के थैली के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर समाजसेविका डा. रितु जैन, पुलिस विभाग से हल्का इंचार्ज बंटी सिह, स्वय सेवक मनीष अली, दीपा, विकेद्र देशवाल, रवित, आमिल, सतीश, पूजा, रिया सगंल आदि का विशेष सहयोग रहा