Monday, June 17, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsछठे चरण का मतदान जारी, जानिए- कहां कितने फीसदी हुआ मतदान?

छठे चरण का मतदान जारी, जानिए- कहां कितने फीसदी हुआ मतदान?

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।

राजद नेता बोले- मुझे प्रधानमंत्री की चिंता होती है

राजद नेता मनोज झा ने कहा, ‘मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था… अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है… कौन सी फिल्में देख देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं?… अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो।’

‘देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी’

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ’10 सालों में इनकी(भाजपा) हर बात झूठी निकली और हर वादा झूठा निकला है… ये लोग 400 पार का नारा दे रहे थे। इस बार 400 पार नहीं होगा बल्कि 400 हार जाएंगे… दिल्ली वालों ने अपने मन की बात 400 पार में कह दी… इस बार देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी।’

दिल्ली में कांग्रेस नेता अजय माकन ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया। अजय माकन ने कहा, ‘माहौल बहुत ही अच्छा है। सब लोग INDIA गठबंधन के हक में मतदान कर रहे हैं… लोगों से बात करके पता चलता है कि यहां INDIA गठबंधन की बहुत अच्छी स्थिति है।’

दोपहर तीन बजे तक मतदान के अनुमानित आंकड़े

राज्य 9 बजे तक मतदान % 11 बजे तक मतदान % 1 बजे तक मतदान %  3 बजे तक मतदान %
बिहार 9.66 23.67 36.48 45.21
हरियाणा 8.31 22.09 36.48 46.26
जम्मू-कश्मीर 8.89 23.11 35.22 44.41
झारखंड 11.74 27.80 42.54 54.34
दिल्ली 8.94 21.69 34.37 44.58
ओडिशा 7.43 21.30 35.69 48.44
उत्तर प्रदेश 12.33 27.06 37.23 43.95
पश्चिम बंगाल 16.54 36.88 54.80 70.19

वरुण गांधी ने दिल्ली में किया मतदान

दिल्ली में भाजपा नेता वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया।

काराकाट में पीएम मोदी का लालू परिवार पर हमला

बिहार के काराकाट में रैली के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाई है। कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है।’

विकास करना कांग्रेस का काम नहीं: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है। कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं – राहुल बाबा, हम मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, एटम बम से नहीं डरते। PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।’

हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा: शैलजा

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “लोग कांग्रेस और गठबंधन की तरफ देख रहे हैं। लोग विकल्प देख रहे हैं। लोगों ने इनकी (भाजपा) हकीकत जान ली है। हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments