- गर्मी और उमस में बिजली की कटौती ने किया लोगों का जीना मुहाल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वक्त पर बिल देने के बाद भी उपभोक्ता बिजली की अंधाधुंध अघोषित कटौती से बेहाल हैं। पूरे जनपद में देहात व शहर दोनों ही जगह गणपति के पंडाल लगे हैं। रात करीब 9 बजे महानगर के लालकुर्ती समेत कई इलाकों की लाइट अचानक गुल कर दी गयी। गणपति के कार्यक्रम मे दौरान लालकुर्ती इलाके की लाइट गुल कर दिए जाने की वजह से लोगों ने हंगामा किया और बिजली वालों को खूब भला बुरा कहा।
इससे पहले दिन भी लाइट के नखरे जारी रहे। दिन भर लाइट आती जाती रही। लाइट की यह अषोषित कटौती क्यों की जा रही है इसको लेकर बिजली महकमे के आला अफसर सवालों से भागते नजर आए। कोई बताने को तैयार नहीं था कि लाइट क्यों कट मार रही है। जानलेवा गर्मी और उमस में लाइट की बार-बार कटौती ने लोगों को खून के आंसू रूला दिए।
वो तो शुक्र रहा कि शनिवार की दोपहर अचानक बारिश हो गयी और गर्मी से राहत मिल गयी, लेकिन पीवीवीएनएल वालों ने तो जानलेवा गर्मी व उमस में लाइट गुल कर लोगों को सताने में कोई कोर कसर नहीं उठा रही है। ऐसा नहीं कि केवल आज ही लाइट का यह आलम है। पिछले कई दिनों सये लाइट ऐसे ही नखरे दिखा रही है।