Monday, December 16, 2024
- Advertisement -

मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना होगी शुरू: सहगल

  • प्रदेश में संचालित पावरलूमों की होगी जियोटैगिंग

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा पावरलूम व हथकरघा बुनकरों की परंपरागत ऊर्जा स्रोत बिजली पर निर्भरता समाप्त कर उनकों सौर ऊर्जा की तरफ ले जाया जायेगा। इसके लिए इसी साल मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना के नाम से नई योजना चलाया जाना प्रस्तावित है। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये बजट का प्राविधान भी किया गया है।

शुक्रवार को यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, डा नवनीत सहगल ने एक विग्यप्ति के माध्यम से दी गई। उन्होंने बताया कि हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को गैर पारंपरिक सौर ऊर्जा का लाभ दिलाने, पर्यावरण की रक्षा एवं बुनकरों को वस्त्र उत्पादन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में बनाये रखने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जायेगी। यूपीनेडा व चिन्हित एजेंसियों/संस्था के माध्यम से बुनकरों को सोलर इन्वर्टर दिये जाने का प्रस्ताव है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में संचालित पावरलूमों की जियोटैगिंग योजना भी प्रस्तावित है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के पावरलूम की पहचान करने, पावरलूम के तकनीकी उन्नयन एवं इस क्षेत्र में विभिन्न नीतिगत निर्णयों को लागू कराने के लिए उनका सर्वेक्षण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पावरलूमों की जियोटैगिंग कराने के लिए अपेक्षित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में संचालित पावरलूमों की जियोटैगिंग कराने का निर्णय लिया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए 60 लाख रुपये बजट की व्यवस्था की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ वह शहर है, जिसके चारों ओर भगवान महादेव विराजमान है: पं. प्रदीप

दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में श्री केदारेश्वर...

एनएच-58 पर टोल फुल, सर्विस गुल

मेरठ एरिया में सात सर्विस रोड के एनएचएआई...

ईरानी गिरोह के रडार पर ज्वेलर्स, कार्रवाई की मांग

लाला का बाजार अर्पणा मार्केट के कारोबारी से...
spot_imgspot_img