- अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे के डीएवी इंटर कालेज के मूलचंद बने प्रधानाचार्य
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में स्थित डीएवी इंटर कालेज का मूलचंद को प्रधानाचार्य बनाने पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने स्वागत कर उनको सम्मानित किया।
सुप्रसिद्ध शिक्षाविद प्रवक्ता मूलचंद का डीएवी इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी का प्रधानाचार्य बनने पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित एक सम्मान समारोह में अभिनंदन किया गया। मंडलीय चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि आप के नेतृत्व में विद्यालय प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
क्लब की अध्यक्ष लॉयन डॉ कमला अग्रवाल ने कहा कि मूलचंद पूर्ण निष्ठा एवं कड़ी मेहनत से छात्रों के साथ मेहनत करते है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दीपक गोयल ,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पंकज गुप्ता, अनिल गांधी ,वीरेंद्र त्यागी, अतुल जिंदल अंकित जिंदल ,डॉ रामलाल ,आशुतोष मित्तल, अजय मित्तल, मनोज गुप्ता, मनोज मित्तल आदि अनेक सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।